सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. ram mandir pran pratistha anusthan 6th day
Last Updated : रविवार, 21 जनवरी 2024 (07:38 IST)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले अनुष्‍ठानों में क्या होगा खास

ram mandir pran pratistha anusthan
ayodhya ram mandir pran pratistha : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले रविवार को अनुष्‍ठानों का आखिरी दिन है। जानिए अनुष्‍ठानों में आज क्या होगा खास?
 
रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा होगी।
 
इस बाद उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती भी होगी।
 
अनुष्‍ठानों के 5वें दिन 20 जनवरी 2024 को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए। प्रातः भगवान् का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ।
 
मन्दिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई। 81 कलशों से प्रासाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। प्रासाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ। सायं पूजन एवं आरती हुई।
Edited by : Nrapendra Gupta 
चित्र सौजन्य : राममंदिर तीर्थ क्षे‍त्र एक्स अकाउंट