• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. PM Modi said, Ramnagari Ayodhya will connect with whole world
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (20:57 IST)

PM मोदी ने कहा, रामनगरी अयोध्या को पूरी दुनिया से जोड़ेंगे

अयोध्या हवाई अड्‍डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी

Narendra modi Ayodhya
  • 30 दिसंबर को मोदी ने किया था हवाई अड्‍डे का उद्‍घाटन
  • क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा : सिंधिया
  • वैश्विक तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा अयोध्या 
Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से अयोध्या हवाई अड्डे का नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, अयोध्याधाम’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि उनकी सरकार इस पावन नगरी को दुनियाभर से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है।
 
प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में यहां के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के साथ ही इसका नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि यह कदम महर्षि वाल्मीकि जी को देशभर के हमारे परिवारजनों की ओर से एक आदरपूर्ण श्रद्धांजलि है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्या हवाई अड्डे का नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, अयोध्याधाम’ करने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।
 
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने का भी निर्णय लिया गया। मोदी ने 30 दिसंबर को हवाई अड्डा का उद्घाटन किया था।
Ayodhya Ram Mandir
अब सांस्कृतिक भाव भी जुड़ा : मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा गया कि हवाई अड्डे का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम' नाम महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने रामायण महाकाव्य की रचना की थी। इस नाम से हवाई अड्डे की पहचान में एक सांस्कृतिक भाव भी जुड़ गया है।
 
अयोध्या की आर्थिक क्षमता और वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में इसके महत्व को समझने, विदेशी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए इसके दरवाजे खोलने के लिए अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना बहुत महत्‍वपूर्ण है। अयोध्या, अपनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों के साथ रणनीतिक रूप से एक प्रमुख आर्थिक केंद्र और तीर्थस्थल बनने की स्थिति में है। हवाई अड्डे की अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों और व्यवसायों को आकर्षित करने की क्षमता शहर की ऐतिहासिक ख्याति के अनुरूप है।
 
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के फैसले से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। विदेशी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के आगमन से वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में अयोध्या का महत्व भी बढ़ेगा। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
लोकसभा सीटों के बंटवारे पर INDIA में तनातनी, कांग्रेस और ममता में भी अनबन