1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. worlds first flying bike is here worth rupees 5 crore
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (17:41 IST)

आ गई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, कीमत उड़ा देगी आपके होश

अगर ट्रैफिक जाम से परेशान हैं तो आपके लिए अब अच्छी खबर है। उड़ने वाली कार के बाद अब उड़ने वाली बाइक आने वाली है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 
 
जापान की कंपनी ALI Technologies ने दुनिया की पहली व्यावहारिक होवर बाइक XTURISMO लिमिटेड वर्जन का एक प्रदर्शन उड़ान वीडियो जारी किया है। ALI Technologies ने 26 अक्टूबर से XTURISMO लिमिटेड वर्जन के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
 
कंपनी इस उड़ने वाली बाइक की केवल 200 यूनिट का निर्माण करेगी। XTURISMO लिमिटेड वर्जन की कीमत कर और बीमा सहित 77.7 मिलियन येन (लगभग 5.10 करोड़ रुपए ) है। 
 
कंपनी के मुताबिक इस लिमिटेड एडिशन फ्लाइंग बाइक की पहली यूनिट की डिलीवरी अगले साल की पहली छ:माही में शुरू हो जाएगी। 
 
XTURISMO फ्लाइंग बाइक का वजन करीब 300 किलोग्राम है। इस उड़ने वाली बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है। इस बाइक में केवल चालक ही बैठ सकता है। कंपनी के मुताबिक उड़ने वाली बाइक का क्रूजिंग टाइम 30 से 40 मिनट के बीच होता है।
ये भी पढ़ें
आजादी के बाद भारत के सफल से सफल प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी : अमित शाह