रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Bajaj Dominar 400 with factory-fitted accessories launched at Rs 2.17 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (17:53 IST)

Bajaj Dominar 400 नई एक्सेसरीज के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Bajaj Dominar 400 नई एक्सेसरीज के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां - Bajaj Dominar 400 with factory-fitted accessories launched at Rs 2.17 lakh
बजाज ऑटो ने अपनी स्पोर्टी बाइक Bajaj Dominar 400 लॉन्च की। इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2.17 लाख रुपए है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में लिक्विड कूल्ड 373.3 सीसी की डीओएचसी एफआई इंजन है, जो 40 पीएस पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा यह 43 मिलीमीटर अप-साइड डाउन (यूएसडी) फोर्क्स जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसका एकीकृत धातु स्किड प्लेट के साथ स्टाइलिश इंजन बैश प्लेट बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। साथ ही इसका थ्रग्ड और लेग गार्ड बेहतर क्रैश सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Dominar 400 एक एकीकृत नेविगेशन स्टे से लैस है। इससे राइडर नेविगेशन डिवाइस को अटैच कर सकते हैं। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। डोमिनर 400 में सैडल स्टे के अलावा सभी एक्सेसरीज स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध होंगी। यह बाइक दो रंग ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में मिलेगी।
ये भी पढ़ें
Video : जान पर खेलकर बचाई जान, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ