ऑटो एक्सपो 2018 : चलाइए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी चार्ज करने के बाद चलेगा 80 किमी
नई दिल्ली। TVS मोटर्स ने नया कॉन्सेप्ट स्कूटर ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया है। यह स्कूटर एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट स्कूटर है। TVS क्रेऑन कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह बढ़ते पेट्रोल दाम के लिहाज से और पर्यावरण के लिए बिलकुल नुकसानदायक नहीं है।
क्रेऑन को नेक्स्ट जनरेशन का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। स्पीड के मुकाबले में क्रेऑन महज 5.1 सेकंड में 0-60 किमी/ घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 80 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 60 मिनट में ही यह फुल चार्ज हो जाता है।
इस स्कूटर को शानदार डिजाइन और स्पोर्टी स्टाइल ने ऑटो एक्सपो में हर किसी को दीवाना बना दिया। सबसे बड़ी बात अफ्रॉर्डेबल होने से इसे ऑटो एक्सपो 2018 के पहले दिन का शो स्टॉपर कहा जा सकता है।