शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Triumph Motorcycle launched Tiger 900
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जून 2020 (20:51 IST)

Triumph Motorcycle ने बाजार में उतारी Tiger-900, जानिए क्‍या है कीमत...

Triumph Motorcycle ने बाजार में उतारी Tiger-900, जानिए क्‍या है कीमत... - Triumph Motorcycle launched Tiger 900
नई दिल्ली। ब्रिटेन की ट्रायम्फ मोटरसाइकल (Triumph Motorcycle) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी नई 'टाइगर 900' मोटरसाइकल भारतीय बाजार में पेश की है। इसकी शोरूम कीमत 13.7 लाख से 15.7 लाख रुपए के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 900 सीसी का इंजन है। साथ ही इसी श्रृंखला की पिछली मोटरसाइकलों से हल्की है। बयान के मुताबिक टाइगर 900 जीटी की शोरूम की कीमत 13.7 लाख रुपए, रैली की 14.35 लाख रुपए और रैली-प्रो की कीमत 15.5 लाख रुपए है।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख शोएब फारुक ने कहा देश के प्रीमियम मोटरसाइकल बाजार में ट्रायम्फ की अच्छी पकड़ है। इस नई पेशकश से हमें बाजार में स्थिति और मजबूत करने की उम्मीद है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर