• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. This electric car of Apple will be launched by 2025
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (22:37 IST)

बिना ड्राइवर के चलेगी, 2025 तक लांच होगी Apple की यह इलेक्ट्रिक कार

बिना ड्राइवर के चलेगी, 2025 तक लांच होगी Apple की यह इलेक्ट्रिक कार - This electric car of Apple will be launched by 2025
Apple बिना ड्राइवर के चलने वाली इलेक्ट्रिक कार पर जोरशोर से काम कर रही है और एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2025 तक इसे मार्केट में लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। Apple इस कार के काम में काफी आगे बढ़ चुकी है और जल्‍द ही ये कार टेस्टिंग के दौरान देखी जा सकती है।

खबरों के अनुसार, Apple लंबे समय से बिना स्टीयरिंग वाली पूरी तरह सेल्फ ड्राइविंग कार पर काम कर रही है। कार के इंटीरियर में ड्राइवर के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है और इसके अंदर यात्रियों के बैठने के लिए U आकार में सीट्स दी गई हैं।

तकनीक के अंतर्गत सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम, प्रोसेसर चिप और आधुनिक सेंसर्स पर काम किया जा रहा है। Apple इस कार के लिए एक कोई चार्जिंग सिस्टम डेवलप करने के बारे में नहीं सोच रही, क्योंकि कंपनी इसे ‘कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम' या CCS मानक के हिसाब से बना सकती है, ताकि कार को पब्लिक फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज करना मुमकिन हो सके।

Apple इसके लिए बैटरी भी कंपनी की तैयार करेगी। पिछले एक दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती मांग के बाद अगर Apple अपनी सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार बाजार में लाती है तो सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें
Corona की चौथी लहर का डर, ऑस्ट्रिया में लगेगा राष्ट्रव्यापी Lockdown