गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Porsche Taycan, Taycan Cross Turismo launched at Rs 1.50 crore
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 नवंबर 2021 (17:30 IST)

Porsche ने भारत में लांच की पहली सुपर इलेक्ट्रिक कार Taycan, जानिए कीमत और फीचर्स

Porsche ने भारत में लांच की पहली सुपर इलेक्ट्रिक कार Taycan, जानिए कीमत और फीचर्स - Porsche Taycan, Taycan Cross Turismo launched at Rs 1.50 crore
पोर्शे (Porsche) ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार टाइकॉन को लांच किया। पोर्शे स्टेबल द्वारा भारत में लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपए होगी।

भारत में पोर्श की इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) को 4 ट्रिम लेवल में लांच किया गया है, जो कि Porsche Taycan, Porsche Taycan 4S, Porsche Taycan Turbo और Porsche Taycan Turbo S है। 
 
भारत में पोर्श टाइकन का मुकाबला Audi e-tron GT, Jaguar F-Pace और Mercedes-AMG GLC 43 Coupe जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है। कैसी है Porsche Taycan EV के अलग-अलग ट्रिम की पावर अलग-अलग है, जिसमें Taycan EV 408PS तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। 
Taycan 4S EV 571PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। Taycan Turbo EV 680PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं Taycan Turbo S EV 761PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। 
 
टायकन को 79.2kWh और 93.4kWh की बैटरी पैक के साथ लांच किया गया है। स्पीड की बात करें तो इसे 0-100 तक की स्पीड में जाने में 2.8 से 5.4 सेकेंड तक का समय लगता है।
ये भी पढ़ें
Afghanistan : WHO ने दी गंभीर चेतावनी, 32 लाख बच्चे होंगे कुपोषण का शिकार, 10 लाख बच्‍चों की हो सकती है मौत