बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tata first sportscar racemo launched
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 मार्च 2017 (20:36 IST)

टाटा ने लांच की पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो

टाटा ने लांच की पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो - tata first sportscar racemo launched
जिनेवा। भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो यहां जिनेवा मोटर शो में पेश की। कंपनी ने दो सीटर यह कार अपने नए उप ब्रांड टेमो के तहत पेश की है। इसके साथ ही अगली पीढ़ी के उत्पादों में सेडान टिगोर व एसयूवी नेक्सन को भी यहां पेश किया है।
टाटा मोटर्स के सीईओ व प्रबंध निदेशक गुएंतेर बुशचेक ने कहा कि ‘रेसमो, टाटा मोटर्स में हो रहे बदलावों का प्रतीक है।’कंपनी ने खुद को युवा ब्रांड के रूप में स्थापित करने के प्रयासों के तहत यह नई स्पोर्ट्स कार पेश की है। कंपनी ने भारत व वैश्विक स्तर पर कार उपभोक्ताओं की जनसांख्यिकी प्रोफाइल में बदलाव को देखते हुए यह कदम उठाया है।
 
टेमो उप ब्रांड के तहत यह स्पोर्ट्स कार 2017-18 में बाजार में आ सकती है इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। रेसमो पेश किए जाने के समय टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा व समूह के नए चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन भी मौजूद थे। रेसमो अगली पीढ़ी की कनेक्टेडेड कार है।  

बेहतरीन लुक : कार को स्टनिंग लुक्स दी गई।  यह एक 2 सीटर स्पोर्ट्सकार है जो ड्राइवर को जबरदस्त स्पीड का अहसास देगी। इसे फ्लेक्सिबल एडवांस मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (AMP) पर बनाया गया है। इस मॉडल पर कार तैयार करने से कार का वजन कम होता है जो उसे बढ़िया रफ्तार पकड़ने में मदद देगा। इसकी फ्यूल एफिशेन्सी भी इस तकनीक की मदद से बेहतर बनाई जाएगी।
 
6 सेकंड में 100 की रफ्तार : कार में 1.2 रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज इंजन है। यह इंजिन 150hp से लेकर 180 hp तक की ताकत जेनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक गाड़ी 0-100 की रफ्तार पर, महज 6 सेकंड में पहुंच जाएगी। यह टाटा की सबसे स्मार्ट कार भी होगी। टाटा ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इसके तहत दोनों मिलकर कार में क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक को बढ़ाएंगे। इससे कार को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, ट्रैफिक की जानकारी, मेंटेनेन्स मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।