बुलेट को हराने के लिए इस कंपनी ने बनाया यह प्लान
(प्रतीकात्मक फोटो)
इन दिनों बुलेट की दीवानगी युवाओं के सर चढ़कर बोल रही है। बुलेट का दौर सड़कों पर फिर लौट आया है। अब भारतीय बाजार में रॉयल एनफिल्ड को टक्कर देने के लिए अमेरिकन कंपनी नई क्रूजर बाइक लांच कर रही है।
यूएम मोटरसाइकल्स इंडियन ऑटो एक्सपो में अपनी नई क्रूजर बाइक को प्रदर्शित करेगी। यह कंपनी अभी भारत में कुल मिलाकर 4 मॉडल्स बेच रही है। खबरों के मुताबिक भारतीय बाजार में इस कंपनी का लक्ष्य रॉयल एनफिल्ड से मुकाबले का है।
फीचर्स की बात करें तो यूएम की नई क्रूजर बाइक में 230cc का सिंगल सिलिंडिर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इस इंजन से 19bhp का पीक पावर पैदा होगा। इस नई क्रूजर बाइक के अधिकांस बॉडी पार्ट्स रेनेगेड रेंज की बाइक्स से लिए जाएंगे। कंपनी भारत में अभी जो 4 मॉडल्स बेचती है, उनके नाम रेनिगेड स्पॉर्ट्स एस, रेनिगेड कमांडो, रेनिगेड मोजेव और रेनिगेड क्लासिक हैं। इन सभी मॉडल्स में 280cc का इंजन है जिससे 25bhp तक की ताकत पैदा होती है। अब देखना है भारतीय युवाओं को यह बाइक कितना लुभा पाती है।