शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Suzuki WagonR Smile Launch in japan
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (21:37 IST)

Suzuki ने एमपीवी लुक और डिजाइन वाली WagonR Smile को लांच किया

Suzuki ने एमपीवी लुक और डिजाइन वाली WagonR Smile को लांच किया - Maruti Suzuki WagonR Smile Launch in japan
Suzuki ने कार WagonR Smile को लॉन्च किया है। स्लाइडिंग डोर के साथ एमपीवी लुक और डिज़ाइन वाली इस कार को फिलहाल जापान के बाजार में ही पेश किया गया है।
 
कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 1.29 मिलियन येन (तकरीबन 8.30 लाख रुपए) रखी है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.71 मिलियन येन (तकरीबन 11.44 लाख रुपए) है।
 
कार के फीचर्स की बात करें इसमें स्लाइडिंग डोर्स (दरवाजे) देखने को मिलते हैं। कार की ऊंचाई भी रेगुलर WagonR मॉडल की तुलना में तकरीबन 45mm ज्यादा है।

पीछे की तरफ वर्टिकल शेप में टेललैंप के साथ डुअल टोन पेंट स्कीम भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने कार के इंटीरियर बेहतरीन बनाया गया है। इसमें डैशबोर्ड से लगा हुआ गियरनॉब दिया गया है।
 
 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मांउटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ केबिन को डुअल टोन थीम से सजाया गया है। इसका इंटीरियर भी काफी क्यूट लगता है, जो कि यंग जनरेशन को रखकर तैयार किया गया है।
 
वैगनआर स्माइल में एक 657 सीसी का थ्री-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी का पीक पावर आउटपुट और 5,000 आरपीएम पर 58 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। 
 
इंजन केवल CVT के साथ आता है, जिसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का कोई ऑप्शन नहीं है। कार की डिलेवरी 10 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी इसके लगभग 60,000 इकाइयों की बिक्री की उम्मीद कर रही है।