शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Car sales of Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda up in August
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (22:14 IST)

Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda की कार बिक्री अगस्त में बढ़ी, Maruti की घटी

Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda की कार बिक्री अगस्त में बढ़ी, Maruti की घटी - Car sales of Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda up in August
नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में अगस्त में बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के बीच धारणा सुधरने से माह के दौरान हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर तथा होंडा की यात्री वाहन की बिक्री बढ़ गई। हालांकि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री में अगस्त में गिरावट आई।

मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त में 6 प्रतिशत घटकर 1,10,080 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,16,704 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से माह के दौरान उसकी बिक्री प्रभावित हुई।

वहीं दूसरी ओर हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 46,866 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2020 में 45,809 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 15,973 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,651 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-ऑटोमोटिव खंड विजय नाकरा ने कहा कि थार, एक्सयूवी 300, हाल में पेश बोलेरो नियो तथ बोलेरो पिकअप श्रृंखला ने माह के दौरान अच्छा बुकिंग आंकड़ा हासिल किया। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति वाहन उद्योग के लिए वैश्विक मुद्दा है।

टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 28,018 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,583 इकाई थी। इसी तरह किआ इंडिया की बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 10,845 से 16,750 इकाई पर पहुंच गई।

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 7,509 इकाई थी। इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री करीब चार गुना होकर 3,829 इकाई रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी कंपनी की बिक्री 1,003 इकाई रही थी।

निसान मोटर इंडिया के दो ब्रांड निसान और डैटसन की थोक बिक्री चार गुना होकर 3,209 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 810 इकाई रही थी। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ उपभोक्ताओं की धारणा सकारात्मक हुई है और बुकिंग बढ़ रही है। चुनौती आपूर्ति पक्ष की है। सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में समस्या से वाहनों की उपलब्धता प्रभावित हो रही है।

इस बीच, देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री अगस्त में 22 प्रतिशत घटकर 4,53,879 इकाई रह गई। अगस्त, 2020 में कंपनी ने 5,84,456 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 4,31,137 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,68,674 इकाई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
MP : मंडला में भीषण सड़क हादसा, ट्रॉले ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत