रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti's popular car Dzire is expensive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2019 (20:09 IST)

मारुति की लोकप्रिय कार डिजायर हुई महंगी

Maruti। मारुति की लोकप्रिय कार डिजायर हुई महंगी, कीमत में 12,690 रुपए तक की वृद्धि हुई वृद्धि - Maruti's popular car Dzire is expensive
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की कीमत में 12,690 रुपए तक की वृद्धि की है। कंपनी ने इस मॉडल को नए सुरक्षा एवं उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने के बाद कीमतों में यह बढ़ोतरी की है।
 
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि नई डिजायर 'एआईएस-145 सुरक्षा नियमों' के अनुरूप है। उसने बताया कि डिजायर का पेट्रोल संस्करण बीएस-6 मानकों के अनुरूप है।
 
कंपनी ने कहा है कि इससे डिजायर के सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि होगी। खूबियों के मुताबिक दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शोरूम में विभिन्न मॉडलों की कीमत 5,82,613 रुपए से 9,57,622 रुपए के बीच होगी। मारुति ने बताया कि नई कीमतें 20 जून से प्रभावी होंगी। (भाषा)