गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Ignis : Know price and features
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (16:47 IST)

नए स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ आई Maruti की Ignis, जानिए दाम और फीचर्स

नए स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ आई Maruti की Ignis, जानिए दाम और फीचर्स - Maruti Ignis : Know price and features
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कंपनी की नई इग्निस कार की कीमतों की घोषणा कर दी। इसका मूल्य 4 लाख 90 हजार से लेकर 7 लाख 20 हजार रुपए (एक्स शोरुम) तक है।
इस कार को मारुति ने ऑटो एक्सपो 2020 में लांच किया था। 
 
7 संस्करणों में उपलब्ध नई इग्निस के सिग्मा मॉडल की दिल्ली में कीमत 489300 रुपए (एक्स शोरुम) है। इसके अलावा डेल्टा 566800, डेल्टा (एजीस) 613800, जेटा 589300, जेटा (एजीएस) 636300, अल्फा 672800 अल्फा (एजीएस) 719800 रुपए हैं।
 
जानिए क्या है मारुति की इस नई कार में क्या है खास-
 
नए स्टाइल और अपडेट फीचर्स के साथ लांच की गई नई इग्निस में आपको स्पेस अधिक मिलेगा। साथ ही नए मॉर्डन पैटर्न के सीट फ्रेबिक इसके इंटिरियर को ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।
 
नई Ignis में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं।
 
कार में 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा के प्रति सचेत करते रहने जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं।
 
Ignis में दो नए ऑप्शन (ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू) और तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन (ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू) दिए गए हैं।
 
नई Ignis को मार्च में बाजार में उतारा जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसके प्रीमियम मॉडल की कीमत अभी की मॉडल से 25 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है। Ignis की कीमत 5 से 7.50 के बीच (दिल्ली एक्स शोरूम) हो सकती है।
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों कहा जाता है ट्रंप के Airforce-1 को दुनिया का सबसे शक्तिशाली विमान...