बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda launches 2018 X-Blade Motorcycle
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (23:05 IST)

होंडा ने लॉन्च की एक्स-ब्लेड एबीएस मोटरसाइकल, कीमत 88 हजार रुपए

Honda
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने 160 सीसी की अपनी स्पोर्टी मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,776 रुपए है।
 
 
कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि 150 से 180 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाते हुए एक्स-ब्लेड को खास युवाओं के लिए आधुनिक स्टाइल और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।
 
उसने कहा कि एक्स-ब्लेड को खासतौर पर युवाओं की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो स्टाइल के साथ परफॉर्मेंस भी देती है। एक्स-ब्लेड अब एबीएस के साथ है। नई एक्स-ब्लेड को पहले से अधिक स्पोर्टी बनाया गया है।