शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW luxury car
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2017 (20:57 IST)

बीएमडब्ल्यू ने लांच की 2.27 करोड़ की कार

बीएमडब्ल्यू ने लांच की  2.27 करोड़ की कार - BMW luxury car
ई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू-7 श्रृंखला की दो नई कारें पेश की जिनकी शोरूम में कीमत 2.27 करोड़ रुपए है। कंपनी ने एम-760 ली एक्स ड्राइव और एम-760 ली एक्स ड्राइव वी-12 एक्सीलेंस को बाजार में उतारा है। इनमें पेट्रोल संस्करण कंपनी ने पेश किया है।
 
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एम-760 ली एक्स ड्राइव भारत में हमारी उत्पाद रणनीति की दो महत्वपूर्ण दिशाएं हैं जो कि हमारे एम पोर्टफोलियो में और विस्तार तथा लक्जरी कार बाजार की उपरी सीमा में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाना हैं। 
 
यह कार महज 3.7 सेंकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्र रफ्तार पकड़ सकती है। इन दोनों किस्मों के आने से अब भारत में बीएमडब्ल्यू सीरीज में पांच पेट्रोल और तीन डीजल किस्में हैं।
ये भी पढ़ें
आईटी क्षेत्र में छंटनी का खतरा नहीं