जानिए महान भविष्यवक्ता कीरो को
कीरो और उसकी अचूक भविष्यवाणी
कीरो ने वैज्ञानिक पद्धति से भविष्य का वाचन करना आरंभ किया था जिसका अन्य कोई मुकाबला नहीं कर पाया है। कीरो का जन्म नवंबर 1866 में इंग्लैंड के ब्रे नामक स्थान पर हुआ था। 17 वर्ष की उम्र में कीरो मुंबई आ पहुंचे और यहां ख्यात ज्योतिषी वेदनारायण जोशी से मिले और उनसे परामर्श करके वे हिमालय, कश्मीर, लद्दाख, वाराणसी गए और ज्योतिष शास्त्र का गहन अध्ययन किया।तीन वर्ष में वे ज्योतिष, तंत्र आदि का ज्ञान प्राप्त करके वापस लौटे।* भविष्यवाणी 1 :
* भविष्यवाणी 1 : कीरो ने यह भविष्योक्ति मृत्यु के मुख में जा रहे युवराज एडवर्ड सप्तम के लिए की थी। कीरो ने उनको कहा था- 'एक माह बाद अगस्त 1902 में आपका राज्याभिषेक होगा और मृत्यु तो 69 वर्ष की आयु तक नहीं होगी। आपको अब स्वस्थ होना ही पड़ेगा।' इतना आत्मविश्वास एवं यथार्थयुक्त उनका कथन था कि सुनने वाला तो दंग ही रह गया। कीरो की भविष्यवाणी के अनुसार ही एडवर्ड सप्तम मृत्यु मुख से वापस आकर स्वस्थ हुए और 69 वर्ष की आयु तक जीवित भी रहे। शायद ही किसी ने कीरो को उस समय गंभीरता से लिया किंतु एक माह बाद एडवर्ड के स्वस्थ होने और गद्दीनशीन होने पर सब उनका लोहा मान गए।* भविष्यवाणी 2 :