• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
Written By WD

टीम इंडिया के लिए चहेतों के टोटके

भारत के लिए हो रहे हैं अनूठे टोटके

ज्योतिष आलेख
ND
जब भी मैच होता है तो मैं एक स्थान पर बैठकर देखना पसंद करती हँ...,मैं तो भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान भारत की जीत के लिए भगवान को प्रसाद चढ़ाने की मन्नत लेती हूँ..., मैच शुरू होता है तो मैं लाल टी-शर्ट पहनकर देखता हूँ...। कुछ इसी तरह की बातें क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर है।

वर्ल्ड कप के दौरान जब भी भारत का मुकाबला किसी अन्य टीम के साथ होता है तो अपनी टीम को जिताने के लिए दीवाने तरह-तरह के टोटके अपनाते हैं। हमने बात की कुछ ऐसे ही क्रिकेट प्रेमियों से और जाना उनके अजीबोगरीब टोटकों के बारे में। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के लिए क्रिकेट दीवाने अनोखे टोटके कर रहे हैं।

टोटके कैसे-कैसे :-
एक ही स्थान पर बैठी रहती हूँ-
रीतु जोशी का कहना है कि जब भी भारत का मैच किसी सशक्त टीम से होता है तो मैं हमेशा एक ही स्थान पर बैठकर मैच देखना पसंद करती हूँ। मेरा यह टोटका रहता है कि एक स्थान पर बैठकर मैच देखने से विकेट जल्दी नहीं गिरते और भारत मैच जीतती है। करीब 10 सालों से क्रिकेट देख रही हूँ। कल भमैच के दौरान मैं इस टोटके का प्रयोग अवश्य करूँगी।

प्रसाद चढ़ाने की मन्नत-
राजेश जैन का कहना है कि जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो मैं भारत की जीत के लिए भगवान को प्रसाद चढ़ाने की मन्नत माँगता हूँ। यह टोटका ज्यादातर वर्ल्ड कप के मैचों में आजमाता हूँ। इस बार भी यदि भारत का मुकाबला हुआ तो मैं इस टोटके को जरूर प्रयोग में लाऊँगा। इसके अलावा भारत वर्ल्ड कप जीते इसके लिए भी मन्नत जरूर मानूँगा। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए टोटके आजमाऊँगा।

मैच देखने का नया टोटका-
विनय खण्डेलवाल बताते हैं कि भारत वर्ल्ड कप जीते इसके लिए मैं मैच के दौरान कई तरह के टोटके करता हूँ। लाल रंग की टी-शर्ट पहनकर मैच देखता हूँ, ऐसा करने से भारतीय टीम मैच जरूर जीतती है। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि इन टोटकों की बदौलत टीम इंडिया विश्व कप जीतेगी। कल के लिए लाल टी-शर्ट तैयार है।

कई सालों से करता आ रहा हूँ-
हर्ष तिवारी ने कहा कि मैच शुरू होने के बाद मैं सिर्फ मैच देखना ही पसंद करता हूँ। मेरा मानना है कि मैच के अलावा अन्य चैनल देखने जाता हूँ तो उस दौरान टीम इंडिया का विकेट जरूर गिरता है। इसी वजह से मैं चैनल बदलता नहीं हूँ। यह टोटका कई सालों से करता आ रहा हूँ। मुझे इस बार उम्मीद तो है कि टीम इंडिया 1983 का इतिहास फिर दोहराएगी। अभी तो कल के लिए तैयार हूँ।

खिलाड़ी भी आजमाते हैं टोटके :-

अजहरुद्दीन खेलते समय ताबीज टी-शर्ट के बाहर निकालते थे।

सचिन तेंडुलकर बायाँ पेड पहले पहनते हैं।

कुछ खिलाड़ी ताबीज या कोई विशेष रंग का रूमाल रखते हैं।

धोनी ने विश्व कप को भारत में लाने के लिए वैष्णव देवी की यात्रा की।

स्टीव वॉ अपने दादाजी का दिया लाल रूमाल जेब में रख मैदान में उतरते थे।

वीरेंद्र सहवाग बैटिंग के दौरान अपनी जेब में लाल रूमाल रखते हैं।

ND
दीवानों के प्रचलित टोटके

यदि विरोधी टीम का कोई विकेट नहीं गिरता, तो जमीन पर क्रॉस बनाकर तीन बार उसे मारते हैं ताकि विकेट गिर जाए।

भगवान की पूजा करना।

दो चप्पल उल्टी करके रख देना।

भगवान से मन्नत माँगना।

टीम की जीत के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना भी करवाते हैं।

रंगों, धातुओं का भी सहारा इस दौरान लेते हैं।

अगरबत्ती लगाना।

हाथ में मैच शुरू होते ही मौली बाँधना। और मैच जीतते ही उसे खोलकर गणेश जी को चढ़ाना।

व्रत रखना।

कोई एक विशेष मनपसंद मिठाई का मैच जीतने तक त्याग करना। जीतते ही उसी से मुँह मीठा करना।

हनुमान मंदिर में प्रतिमा के पीछे खत लिखकर रखना।

दरवाजे की कुंडियों पर धागा बाँधना।

मैच जीतने तक मौन रहना।