यदि आप 'नदी' है तो...
दुनिया में ज्योतिष की अजीबोगरीब धारणाएं प्रचलित है। कुछ लोग इन्हें मानते हैं तो कुछ नहीं। हालांकि तार्किक रूप से आप इनके सही या गलत होने को सिद्ध नहीं कर सकते हैं फिर भी लोगों की इनमें रुचि है। राशियों को लेकर ज्योतिषियों से चर्चा पर आधारित ऐसी ही कुछ धारणाओं की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बार प्रस्तुत है- नदी। निश्चित ही कुछ लोग नदी की तरह होते हैं, लेकिन नदी से से कुछ ज्यादा भी।यदि आपका जन्म 1 मार्च से 12 मार्च, 10 अप्रैल से 18 अप्रैल और 9 मई से 15 मई के बीच हुआ है, तो उस प्राचीन नदी की तरह हैं जो अपना असली रूप रात में ही दिखाती है। निश्चित ही आप रहस्य और रोमांच में रुचि लेते हैं और जीवन में यात्राएं आपको ज्यादा पसंद हैं। आप बेहद ही सौम्य, लेकिन हमेशा अलर्ट रहने वाले कलरफुल व्यक्तित्व के धनी हैं। आप अपनी कल्पना साकार करना चाहते हैं और आप ऐसा करते भी हैं। लोग आपका फायदा उठाते हैं और बदले में देते कुछ नहीं है। क्या यह सही है कि आप जादू या सिद्धियां प्राप्त करने की सोचते हैं, यदि ऐसा है तो यह आपकी सफलता के मार्ग में अड़ंगा है। आपको सतर्क रहना चाहिए, हर तरह के अंधविश्वास से।आपके लिए सबसे जरूरी है घर की स्त्रियों से बेहतर संबंध बनाने, उनका ध्यान रखने और उनके लिए कुछ करने की। यदि आप स्त्री हैं तो आपके लिए जरूरी है घर के पुरुषों पर ध्यान देने की। वैसे आप अपने घर के लोगों के प्रति चिंतित रहते हैं, लेकिन अब उसे दर्शाना जरूरी है।-
वेबदुनिया डेस्क
अगली बार पढ़ें क्या है 'काव्य उमंग'...