गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. tulsi stuti
Written By

तुलसी स्तुति : देवउठनी एकादशी के दिन इस मधुर स्तुति से करें पूजन, पाएं अपार धनसंपदा का आशीष

तुलसी स्तुति : देवउठनी एकादशी के दिन इस मधुर स्तुति से करें पूजन, पाएं अपार धनसंपदा का आशीष। tulsi stuti - tulsi stuti
देवउठनी एकादशी के दिन इस तरह करें पूजन, पाएं अपार धनसंपदा का आशीष

 
अगर आपके पास मंत्र, चालीसा और आरती का समय नहीं है तो देवउठनी/देव प्रबोधिनी एकादशी पर इस सरल और मधुर स्तुति से करें तुलसी जी का पूजन और पाएं अपार धनसंपदा और ऐश्वर्य का आशीर्वाद...।
 
आइए पढ़ें तुलसी स्तुति- नमो नमो तुलसी महारानी... 
 
 
नमो नमो तुलसी महारानी 
नमो नमो हरि की पटरानी 
जाको दरस परस अघ नासे 
महिमा वेद पुराण बखानी 
साखा पत्र, मंजरी कोमल 
श्रीपति चरण कमल लपटानी 
धन्य आप ऐसो व्रत किन्हों 
सालिग्राम के शीश चढ़ानी 
छप्पन भोग धरे हरि आगे 
तुलसी बिन प्रभु एक ना मानी 
प्रेम प्रीत कर हरि वश किन्हें 
सांवरी सूरत ह्रदय समानी 
मीरा के प्रभु गिरधर नागर 
भक्ति दान दीजै महारानी।