गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Tuesday Remedies
Written By

मंगलवार को आजमाएं मात्र ये 10 छोटे उपाय, चमकेगी आपकी किस्मत...

मंगलवार को आजमाएं मात्र ये 10 छोटे उपाय, चमकेगी आपकी किस्मत...। Tuesday Remedies - Tuesday Remedies
धर्म और ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी को बहुत प्रिय है। अत: इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा करने से विशेष रूप से फल मिलता है। साथ ही मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं। अत: आप भी अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आजमाएं ये 10 सरल छोटे-छोटे उपाय :-
 
किस्मत चमकाने के 10 सरल उपाय 
 
* आज हनुमान मंदिर जाएं। 
 
* साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं। 
 
* मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना और उनका ध्यान करने से मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है। 
* 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र बोल कर घर से प्रस्थान करें। 
 
* लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें। 
 
* लाल फूल हनुमानजी के मंदिर में रखें। 
 
* घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें। 
 
* इस दिन कांटा, छुरी, कैंची, नेल कटर आदि धारदार वस्तुएं कभी भी ना खरीदें। 
 
* मंगलवार के दिन बजरंगबली को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं। 
 
* बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र निम्न का जाप करें।
 
मंत्र- 'ॐ श्री हनुमंते नमः' या 'ॐ रामदूताय नम:', इनमें से किसी भी एक मंत्र की माला प्रति मंगलवार जपें।

- आरके.
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस पर वास्तु अनुसार सजाएं अपने घर की बगिया.....