मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. santan sukh
Written By

संतान सुख चाहिए तो यह रखें सिरहाने... पढ़ें चौंकाने वाला उपाय

संतान सुख चाहिए तो यह रखें सिरहाने... पढ़ें चौंकाने वाला उपाय - santan sukh
अगर आप संतान सुख की चाहत रखते हैं। लेकिन किसी कारण से संतान सुख में बाधा आ रही है तो सोने से पहले पत्नी के सिरहाने में कुछ ऐसा रखने की सलाह दी जाती है कि आपको विश्वास नहीं होगा। 
 
जब जन्मपत्री में राहु कुंडली के पांचवें घर में हो और संतान सुख में कठिनाई आ रही है। ऐसी स्थिति में राहु दोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के नीचे चांदी का पत्र रखना चाहिए। अगर आप यह काम नहीं कर पाते हैं 40 दिनों तक पांच मूली पत्नी के सिरहाने रखें और सुबह मूली को शिव मंदिर में रख आएं। इससे संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ेगी। 
 
नोय : यह उपाय गांवों में प्रचलित है और कारगर भी, वेबदुनिया ने सिर्फ जानकारी प्रस्तुत की है। वेबदुनिया टीम की इसमें कोई जवाबदेही नहीं है। कृपया स्वविवेक से निर्णय लें। 

ये भी पढ़ें
अचानक धन मिल जाए तो बात बन जाए.. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह 6 उपाय आजमाएं