बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. abeer ke totke
Written By

सफेद अबीर के यह 4 टोटके आपको शर्तिया नहीं पता होंगे...

सफेद अबीर के यह 4 टोटके आपको शर्तिया नहीं पता होंगे... - abeer ke totke
अबीर अभ्रक का गुलाबी और सफेद चूर्ण होता है जो पूजा के अलावा होली पर लगाया जाता है। इसके कई उपाय शास्त्रों में नहीं बल्कि गांवों में मिलते हैं। बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के गांवों में गुलाल की तुलना में अबीर को पवित्र कार्यों में प्राथमिकता दी जाती है। आइए जानें इसके 4 लाभकारी टोटके... 
 
1. सफेद अबीर 11 सोमवार को भगवान शिव के गण नंदी को चुपचाप चढ़ाने से कोई भी रूका काम आसानी से होता है। 
 
2 . चांदी की डिबिया में श्वेत अबीर लगाकर किसी भी पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रखें तो घर में मंगल कार्य जल्दी होते हैं। 
 
3. अगर घर में कोई लगातार बीमार हैं तो मां काली के चरणों में शुक्रवार के दिन श्वेत अबीर चढ़ाएं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है।
 
4. सफेद अबीर और पान का बीड़ा हनुमान मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार के दिन रखकर आने से रोजगार के रास्ते खुलते हैं। 

ये भी पढ़ें
कफ बढ़ने से होते हैं 28 रोग, इन 5 चीजों को खाने से बचें...