हम सभी चाहते हैं कि घर का वातावरण हंसी और खुशी से भरा हो। सबके चेहरे पर प्यार की चमक हो। सब एक-दूजे का सम्मान करें और कलह का नामोनिशान न हो।
आइए जानते हैं बेहद सरल और छोटे उपाय जो घर की शांति और प्यार की वृद्धि के लिए जरूरी है। >
घर में वातावरण को शांतिमय बनाने के लिए एक कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में प्रतिदिन अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें।>
यह क्रिया सोमवार से शुरू करें और 43 दिन तक प्रतिदिन करते रहें, लाभ होगा।