रवि पुष्य नक्षत्र पर मोती शंख के 4 उपाय, जीवन में समृद्धि लाए
मोती शंख एक बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का शंख माना जाता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार यह शंख बहुत ही चमत्कारी होता है। दिखने में बहुत ही सुंदर होता है। इसकी चमक सफेद मोती के समान होती है।
1 : यदि रवि पुष्य योग में मोती शंख को कारखाने में स्थापित किया जाए तो कारखाने में तेजी से आर्थिक उन्नति होती है।
2. रवि पुष्य योग पर मोती शंख में जल भरकर लक्ष्मी के चित्र के साथ रखा जाए तो लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
3. रवि पुष्य योग पर मोती शंख को घर में स्थापित कर रोज श्री महालक्ष्मै नम: 11 बार बोलकर 1-1 चावल का दाना शंख में भरते रहें। इस प्रकार 11 दिन तक करें। यह प्रयोग करने से आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है।
4: यदि व्यापार में घाटा हो रहा है तो एक मोती शंख रवि पुष्य योग पर धन स्थान पर रखने से व्यापार में वृद्धि होती है।