• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. How to please Shani Dev in sade sati
Written By

साढ़े साती में शनिदेव से नहीं डरें, सिर्फ 6 उपाय जरूर करें

साढ़े साती में शनिदेव से नहीं डरें, सिर्फ 6 उपाय जरूर करें - How to please Shani Dev in sade sati
30 साल बाद शनि के मकर राशि के प्रवेश के साथ ही कुंभ राशि वालों की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। ऐसे में शनिदेव की तिरछी दृष्टि से बचने के लिए आपको शनिवार के दिन ये उपाय करने चाहिए-  
1. यदि सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास दिया जलाया जाए, तो शनिदेव की कृपा दृष्टि होने लगती है। पेड़ किसी मंदिर में लगा हो अगर ऐसे पीपल के पेड़ में सूर्य अस्त होते समय दीया जलाया जाए, शनि के महादोष समाप्त होने लगते हैं। 
2. शनिवार के दिन सुबह उठकर होकर स्नान करें, उसके बाद एक कटोरी तेल से भरें और उस तेल में अपना चेहरा देखें और फिर उस तेल को शनिवार को ही किसी गरीब या जिसे जरूरत हो उसे दान कर दें। वैसे भी शनिवार को तेल का दान करना शनिदेव को प्रसन्न करने का उपाय बताया गया है।  
3. अगर आप फूल नहीं चढ़ा सकते, दीप नहीं जला सकते और सुबह तेल दान नहीं कर सकते, तो आप रुद्राक्ष की माला लेकर एक सौ आठ बार 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जप करें, शनिदेव की कृपा बनेगी और कष्ट दूर होंगे। 
4. शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि जो आपकी पूजा करेगा मेरी भी कृपा उस पर रहेगी। हनुमान जी की शुभ अर्चना करें। बंदरों को गुड चना खिलाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें। 
5. शनिदेव को नीले रंग के फूल चढ़ाएं। शनिवार को दान पुण्य करने से भी शनि की कृपा बनती है। इसके अलावा मन साफ रखें, गलत विचार मन में ना लाएं और किसी पर अत्याचार ना करें। दूसरों की मदद करें शनिदेव न्याय के देवता हैं, ऐसे में वो अपने भक्तों के साथ हमेशा अच्छा ही करते हैं। 
6. अक्सर लोगों की आदत होती है कि जानवरों को मारते, पीटते हैं जबकि ऐसा करना हर लिहाज से गलत है। जानवरों को प्रताड़ित करना शास्त्रों में भी पाप माना गया है, ऐसे लोगों को शनिदेव कभी माफ नहीं करते। काले कुत्ते को रोटी, काली गाय की पूजा, काली चींटी को आटा, काली मछली को आटे की गोली जैसे उपाय शनिदेव को प्रसन्न करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
गण पर हावी तंत्र, जानिए पौराणिक और प्राचीन 10 रहस्य