• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. सपने देते हैं शुभता व अशुभता के संकेत
Written By WD

सपने देते हैं शुभता व अशुभता के संकेत

सपनों के मधुर और कठोर संकेत‍ पहचानें

The Importance of Dreams | सपने देते हैं शुभता व अशुभता के संकेत
देवदूत- यदि स्वप्न में देवदूत दिखाई दे, तो उस व्यक्ति की मित्रों के साथ भागीदारी होगी। यह स्वप्न शांति, उन्नति और संपन्नता का सूचक है।

FILE


घं‍टियां- स्वप्न में घंटियां बजते हुए सुनना किसी शुभ समाचार का पूर्व संकेत है।


FILE


विदेश- स्वप्न में जो व्यक्ति अपने आपको विदेश में देखता है, उसकी स्थिति, जीवनवृत्ति और दशा में परिवर्तन आएगा।

FILE


पाताल- स्वप्न में स्वयं को पाताल में देखना भयंकर मुसीबतों और कठिनाइयों का सूचक है।


FILE


व्यभिचार- स्वप्न में व्यभिचार दिखना आने वाली मुसीबतों का लक्षण है।


FILE


शांति- स्वप्न में किसी तूफान के बाद शांति देखने का अभिप्राय है, अलग हो चुके मित्रों से समझौता हो जाएगा।

FILE


विपत्ति- स्वप्न में अपने को प्रतिकूल परिस्थितियों से घिरा हुआ, जो व्यक्ति देखेगा, वह उसके लिए लाभदायक स्वप्न सिद्ध होगा

'जिन्हें स्वप्न में प्रतिकूल परिस्थितियां दिखाई दी हैं, वे प्रसन्न और संतुष्ट हो सकते हैं। शादीशुदा पुरुष अथवा स्त्री के लिए यह स्वप्न सुखद जीवन का सूचक है। उनको मित्रों और बच्चों का सुख प्राप्त होगा।

दूसरों के लिए यह स्वप्न व्यापार और प्रेम में सफलता प्राप्ति का सूचक है। किसान यह स्वप्न देखे, तो खेत से प्रचुर मात्रा में उपज की उम्मीद कर सकता है। साहसी नाविक को अपनी अगली यात्रा में अनुकूल हवा मिलेगी। प्रत्येक व्यक्ति ऐसा स्वप्न देखकर प्रसन्न होगा।'
FILE

निंदा- स्वप्न में ‍अपनी निंदा होते हुए देखना इस बात की सूचना है कि आपकी बहुत प्रशंसा होगी।