सुखी वैवाहिक जीवन जीने के 5 आसान उपाय...
* सुखी दांपत्य जीवन में लाभदायी हैं ये 5 उपाय...
हर इंसान चाहता है उसका जीवन सुखी हो। ऐसा जीवन जो कष्ट, क्लेश, दुर्घटना आदि से मुक्त होकर, धन-धान्य, सुख-शांति, प्रेम से भरपूर हो। ऐसे जीवन के लिए जरूरी हैं नीचे दिए गए 5 आसान उपाय :-
* हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं।
* 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप करें।
* शयनकक्ष में राधा-कृष्ण की आलिंगनबद्ध तस्वीर लगाएं।
* जो स्त्री शनिवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर 'श्री सुंदरकांड' का पाठ करती है, उसका दांपत्य जीवन सुखों से युक्त रहता है।
* विवाह होने से 4 दिन पहले 7 साबुत हल्दी की गांठ, पीतल के 3 सिक्के या टुकड़े, थोड़ा-सा केसर, थोड़ा-सा गुड़ व चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर कन्या अपनी ससुराल की दिशा की ओर फेंक दे। इससे कन्या ससुराल में सुखी दांपत्य जीवन में रहेगी।