सिद्धिदात्री मां से पाएं नौ दिनों का आशीष
हर सिद्धि देती है मां सिद्धिदात्री देवी
* नवरात्रि का अंतिम दिन, पढ़ें मां सिद्धिदात्री के अचूक मंत्र
सिद्धिदात्री मां करती है हर कामना पूरी
नवमी तिथि पर साधारणतया माता दुर्गा का पूजन, अर्चन, हवन किया जाता है। लेकिन इस तिथि की अधिष्ठात्री देवी माता सिद्धिदात्री हैं। सभी सिद्धियों को देने वाली माता कृपालु, दयालु तथा भक्त वत्सल हैं।इनका मंत्र इस प्रकार है।'
ॐ सिद्धिदात्र्यै नम:।'पूजन-अर्चन के पश्चात हवन, कुमारी पूजन, अर्चन, भोजन, ब्राह्मण भोजन करवाकर पूर्ण होता है।