सावधान, मूंगा पहनें मगर ध्यान से...
महंगा पड़ सकता है मूंगा धारण करना
* सावधान, मूंगा मर्जी से पहना तो हो सकती है दुर्घटना यह सच है कि सुंदर रत्न मूंगा आत्मविश्वास और साहस बढ़ाता है, लेकिन हर किसी को मूंगा पहनना महंगा भी पड़ सकता है। बिना जन्म पत्रिका दिखाए मूंगा पहना जाए तो इससे दुर्घटना भी हो सकती है। स्त्रियों की पत्रिका में मंगल अष्टम में नीच शत्रु राशिस्थ हो या शनि से इष्ट हो या शनि मंगल के साथ हो तो जीवन को भारी क्षति पहुंचा सकता है। यहां तक कि विधवा भी बना देता है। सप्तम में मंगल या लग्न में मंगल भी कभी-कभी हानिकारक साबित हो सकता है। चतुर्थ भाव में पड़ा मंगल पारिवारिक सुख-चैन खत्म कर देता है। द्वितीय भाव स्त्री कुंडली में सौभाग्य सूचक है। इस भाव में पड़ा मंगल अशुभ हो तो मूंगा पहनने वाली स्त्री जल्दी विधवा हो जाती है। पारिवारिक कलह, कुटुंब से मनमुटाव और वाणी में दोष भी उत्पन्न करता है। भले वाणी साथ हो, लेकिन कटु वचन से सब कुछ बिगड़ जाता है। शनि और मंगल की युति कहीं भी हो तो मूंगा नहीं पहनना चाहिए।