जानिए रत्न विज्ञान में मोती का महत्व...
मोती के पहनने से होने वाले लाभ जानिए
* क्या आपने भी पहना है मोती, जानिए कैसा होगा आपका भाग्य
रत्न विज्ञान में मोती का अपना महत्व है। वैसे तो रत्न चौरासी प्रकार के होते हैं, लेकिन उनमें से माणिक्य, मोती, पन्ना, हीरा, नीलम इन्हें पंच महारत्न कहा जाता हैं। हमारे लिए गोल और लंबे मोती धारण करना कई प्रकार से लाभदायी सिद्ध होते हैं। मोती को धारण करना सभी के लिए संभव नहीं हो ऐसा जरूरी नहीं हैं, ऐसी परिस्थिति में विशेष कर बड़ी तिथियों यानी चतुर्दशी तथा पूर्णिमा के दिन उपवास करके भी मोती धारण करने जितना लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं। आइए जानें मोती के बारे में विशिष्ट बातें....