• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. मैंड्रीन डक्स से आए रिश्तों में मिठास
Written By ND

मैंड्रीन डक्स से आए रिश्तों में मिठास

रिश्तों में लाए ताजगी, मैंड्रीन डक्स

Youth, Astro Tips for Youth | मैंड्रीन डक्स से आए रिश्तों में मिठास
- कुलदीप काम्बो

ND
'जन्म-जन्म का साथ है हमारा-तुम्हारा'। अजी आप जन्म-जन्म के साथ की बात कर रहे हैं, यहाँ तो शादी के कुछ समय बाद ही प्यार की खुमारी उतर रही है और संबंधों में दरार पड़ रही है। जिस पत्नी को खुश करने के लिए 'गाल गुलाबी और नैन शराबी' जैसे संबोधनों से तारीफों के पुल बाँधे जाते थे, वो कुछ दिन में ही ज्वालामुखी नजर आने लगती है।

पत्नी को भी पति का कामदेव वाला रूप यमदेव जैसा लगने लगता है। इन दिनों न्यूली मैरिड सात जन्मों के इस बंधन को बचाए रखने के लिए अब चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई का सहारा ले रहे हैं। नवविवाहित जोड़े को मैंड्रीन डक्स का जोड़ा व लव बर्ड्स गिफ्ट के तौर पर दिए जा रहे हैं।

पति-पत्नी का बंधन अटूट माना जाता है। लेकिन आज के युवा के लिए शादी का लड्डू कुछ ही दिनों में करेले की तरह कड़वा लगने लगता है और बात तलाक तक पहुँच जाती है। परिवार परामर्श केन्द्र व अदालतों में बढ़ रहे मामले इस बात के गवाह हैं। यही कारण है कि शादी के बाद पति-पत्नी के संबंध मधुर बने रहें, इसलिए तरह-तरह के टोटके अपनाए जाने लगे हैं।

इन्हीं में से एक है चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई की शरण लेना। फेंगशुई की कुछ वस्तुएँ ऐसी हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि इनको शयन कक्ष यानि बेडरूम में लगाने से न सिर्फ पति-पत्नी के संबंध न सिर्फ लंबे समय तक मधुर रहते हैं, बल्कि दोनों के बीच रोमांस भी बढ़ता है।

ND
इनमें सबसे अधिक लोकप्रिय मैंड्रीन डक्स का जोड़ा व लव बर्ड्स हैं। मैंडरीन डक्स का जोड़ा नवविवाहित पति-पत्नी के बीच प्रेम व रोमांस का प्रतीक है। यही कारण है कि अब इसे नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट के रूप में भी दिया जाने लगा है। इस जोड़े के दाम 90 रुपए से 425 रुपए तक हैं और शादी का सीजन शुरू होते ही इसकी माँग बढ़ गई है।

लव बर्ड्स तो काफी पहले से ही गिफ्ट में दिया जा रहा है। इसे भी पति-पत्नी के संबंधों को मधुर बनाने के लिए शयनकक्ष में ही लगाया जाता है और इसके दाम 60 रुपए से लेकर 250 रुपए हैं।

ज्योतिषी भी इस बात को मानते हैं कि शादी के कुछ समय बाद ही संबंधों में बिखराव के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों में फेंगशुई के मैंड्रीन डक्स यकीनन मददगार सिद्ध होते हैं। प्यार बढ़ाने और रिश्तों की प्रगाढ़ता को कायम रखने में इनका घर में सजे होना जरूरी है। यूँ भी हर कोई चाहता है कि उनके ‍बीच प्यार की मधुर डोर कभी ना टूटने पाए, ऐसे में एक सुंदर सजीला मैंड्रीन डक्स का जोड़ा घर में रखने में भला हर्ज ही क्या है। फिर चाहे कीमत 500 से और ऊपर क्यों ना हो। प्यार के लिए कीमत कहाँ देखी जाती है?