मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. ओरा को चमकदार बनाएँ : भाग 3
Written By WD

ओरा को चमकदार बनाएँ : भाग 3

- डॉ. हीरा तापड़िया

Aura | ओरा को चमकदार बनाएँ : भाग 3
WD

ओरा व्यक्ति के आभामंडल को कहते हैं। हर व्यक्ति का अपना एक प्रभाव होता है और उसमें इस ओरा का खास महत्व होता है। स्वयं को प्रभावशाली बनाने के लिए ओरा का प्रभावी होना आवश्यक है। पेश है कुछ टिप्स अपने ओरा को चमकदार बनाने के लिए।

- उत्तर-पूर्व में संसार का नक्शा अथवा ग्लोब रखें।

- पूरब तथा उत्तर में नीले तथा बैंगनी फूल सजाएँ।

- पश्चिम में सफेद फूल रखें।

ND
- दक्षिण में पीले-लाल फूल रखें।

- कमरों के द्वार के सामने बिस्तर न लगाएँ।

- रसोई में पानी कभी भी न टपके इसका ध्यान रखें

- कार्यालय में आपके कार्यशील हाथ की ओर टेलीफोन रखने से आपको सहायता मिलेगी।

- कार्यशील हाथ की ओर कागजों का ढेर न लगाएँ।

- टेबल के नीचे कचरे की टोकरी न रखें, यह आपके चमकते प्रभामंडल में व्यावधान डालती है।

- कार्यस्थल में अपने बैठने की कुर्सी के पीछे कोई सामान न रखें तथा कोई खिड़की न रखें।

- नाखूनों को जल में बहाएँ।