साल का आखिरी विवाह मुहूर्त
वर्ष 2022 समाप्त होने में अभी 15 दिन बाकी है। यदि आप इसी साल विवाह करना चाहते हैं तो जानिए की अभी कौनसी शुभ तारीख बची है। दिसंबर माह में कुल 9 शुम मुहूर्त थे। इसमें से अब मात्र एक ही शुभ मुहूर्त बचा है। यदि इस मुहूर्त को भी आप चूक जाते हैं तो फिर आपको जनवरी में 9 और शुभ मुहूर्त मिलेंगे।
1. दिसंबर 2022 शादी के मुहूर्त : 01, 02, 04, 07, 08, 09, 13, 14 और 15 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा। हालांकि खास दिनांक में 2, 4, 7, 9, 13 और 15 तारीख सबसे खास है। यानी इस वर्ष का आखिरी मुहर्त 15 दिसंबर को ही है।
2. जनवरी 2023 विवाह मुहूर्त : जनवरी माह में 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं यानी जनवरी में 9 शुभ दिन उपलब्ध हैं।
नोट : आप चाहें तो इनमें से किसी भी दिन शुभ मुहूर्त निकाल कर शादी कर सकते हैं। विवाह के पूर्व योग, नक्षत्र और लग्न भी देख लें कि इन तारीखों में से कौन सा दिन ज्यादा शुभ है।