मूलांक 9 के जातक जानिए कैसा रहेगा 2015 (देखें वीडियो)
मूलांक (9)
(देखें वीडियो)
* दिनांक 9, 18 व 27 को जन्मे जातकों के लिए यह वर्ष उठापटक वाला रहेगा।
* शिक्षा और करियर की दृष्टि से प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ेगा।
* नौकरी में तबादले या प्रमोशन के लिए इंतजार करना होगा। सहयोगियों के साथ अनबन हो सकती है।
* कारोबारियों के लिए यह वर्ष अड़चनों भरा है, जोखिम न उठाएं।
* स्वास्थ्य की दृष्टि से रक्त विकार, कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती है। स्त्रियों को स्त्री रोगों का सामना करना पड़ेगा।
* न्यायालय के चक्कर भी लग सकते हैं।
* अपके लिए 3-6-9 मूलांक वाले लोग अनुकूल रहेंगे।
* शुभ दिन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार हैं।
* शुभ रंग गुलाबी और लाल है
* शुभ रत्न माणिक और मूंगा हैं।
* उपाय:- हनुमानजी का पूजन तथा मंगलवार का व्रतोपवास कष्ट कम करेगा।