HIGHLIGHTS
• अपनी कामना के अनुसार चढ़ाएं ये सामग्री।
• हर कष्ट दूर करेंगे आज के ये खास उपाय।
• आज बजरंगबली कैसे होंगे प्रसन्न जानें।
hanuman jayanti : आज हनुमान जयंती हैं और इस दिन यानी चैत्र पूर्णिमा दिन श्री हनुमान जी की उपासना करने और चोला चढ़ाने से जीवन में शुभ ऊर्जा और शक्ति मिलती है। इस दिन बजरंगबली को तेल-सिंदूर का चोला चढ़ाने से जीवन के समस्त कष्टों का अंत होता हैं।
आइए जानते हैं यहां आज क्या खास चीजें हनुमान जी को चढ़ानी चाहिए...
1. रुके हुए कार्यों में सफलता के लिए घी और सिंदूर का चोला और पीपल के पत्तों की माला 'राम' नाम लिखकर चढ़ाएं।
2. आज समस्त कार्य, मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए हनुमान जी को केशर के जल से स्नान कराएं।
3. सौभाग्य, पुत्र कामना के लिए सिंदूर एवं चमेली का तेल चढ़ाएं।
4. जीवन के कष्टों को दूर करने गुड़ और मूंग चढ़ाएं।
5. सुखों की वृद्धि के लिए हनुमान जी के मंत्र 'ॐ हनुमते नमः' की माला जपें।
6. पराक्रम में वृद्धि के लिए आज के दिन हनुमान जी की गदा में सिंदूर व गाय का घी मिलाकर लगाएं।
7. हनुमान जयंती के दिन अपने परिवार की उन्नति के लिए श्री बजरंगबली को चमेली के पुष्प चढ़ाएं।
8. धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए गुड़-चना चढ़ाएं और घी के दीपक जलाएं।
9. गरीबी, दरिद्रता दूर करने के लिए प्रति आज तथा मंगलवार चना-चिरौंजी चढ़ाएं।
10. सभी कष्टों से निवारण हेतु हनुमान जी को सिंदूर, नारियल और लड्डू अर्पण करें।
11. जमीन-जायदाद के कार्यों की सफलता के लिए आज से प्रतिदिन हनुमान चालीसा के 11 पाठ करके लड्डू और नारियल का भोग लगाएं।
12. कोर्ट-कचहरी के मामले में फंसे हैं तो उससे निपटने के लिए आज के दिन तेल का दान करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।