धनतेरस पर बनेगा भाग्यशाली सिंहासन योग, राशिनुसार करें खरीददारी...
* धनतेरस पर भाग्यशाली योग, जानिए किस राशि के जातक कब करें खरीदी...
इस वर्ष धन त्रयोदशी (मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017) सूर्य नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी में रहेगी। मंगलवार और सूर्य नक्षत्र होने के कारण धन त्रयोदशी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना विशेष शुभ रहेगा। आइए जानें किस राशि के जातक किस समय पर करें खरीदी की आपके घर में सबकुछ शुभ ही शुभ हो...।
वृषभ, कन्या और मकर राशि वाले जातकों को कोई भी वस्तु दोपहर 1.20 के पहले नहीं खरीदना चाहिए, दोपहर 1.20 के बाद खरीदना शुभ रहेगा।
मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले जातकों को दोपहर 1.20 के बाद कुछ नहीं खरीदना चाहिए, दोपहर 1.20 के पहले खरीदना शुभ रहेगा।
मेष, कर्क, वृश्चिक, धनु एवं मीन राशि के जातकों को पूरे दिन खरीदारी करना शुभ रहेगा। कुछ वस्तुएं ऐसे मुहूर्त में आ जाती हैं कि उस वस्तु से जातक का भाग्य जुड़ जाता है और जातक के जीवन में शुभाशुभ घटनाएं होने लगती हैं।
हम लोग अक्सर कुछ लोगों से सुनते हैं कि मैंने अमुक वस्तु खरीदी और मेरी समस्याएं बढ़ गईं या मेरे कार्य सरलता से पूर्ण होने लग गए, यह वस्तु मेरे लिए लकी है।
यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं कि इस धन त्रयोदशी को जो जातक अपने ऑफिस की स्वयं बैठने वाली कुर्सी खरीदेंगे, उनके लिए वह कुर्सी लकी सिद्ध होगी अर्थात भाग्यशाली सिंहासन योग है इस धन त्रयोदशी को अर्थात इस बार कुर्सी खरीदना विशेष शुभ रहेगा।