22 सितंबर 2013 : क्या कहती है आपकी राशि
कैसा बीतेगा आज आपका दिन, जानें राशिफल
मेष- आप इस विपरीत स्थिति से बाहर आएंगे। माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे, जो कि आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। बातचीत व सकारात्मक सोच से आगे बढ़ सकते हैं।विशेष- चुकंदर का सेवन करें।
वृषभ- अचानक किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। किसी पार्टी या शुभ प्रसंग मे आप बिजी हो सकते हैं। हाल ही में जो मानसिक तनाव आपने झेला है, उससे बहुत कुछ सीखेंगे।विशेष- अनार का सेवन करें।
मिथुन- आप छोटी सी बात पर किसी से झगड़ा या कलह कर बैठेंगे। जल्दबाजी या क्रोध में आप कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं जिससे बाद में आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।विशेष- आम का सेवन करें।
कर्क- अचानक कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के योग बनेंगे। धन प्राप्ति के लिहाज से समय एकदम अनुकूल है। हर्ष का माहौल बनेगा।विशेष- सेबफल का सेवन करें।
सिंह- आपको शुभ फलों के साथ-साथ अल्प मात्रा में अशुभ फल भी मिलेंगे। संतान व बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर जहां चिंता रहेगी, वहीं आप जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएंगे।विशेष- तरबूज का सेवन करें।
कन्या- आर्थिक रूप से भी आप काफी अच्छी स्थिति में रहेंगे। आपको किसी की मैयत में शरीक होना पड़ सकता है। कामकाज व व्यपार में नुकसान के चलते आपका मूड ऑफ रहेगा। विशेष- शलजम का सेवन करें।
तुला- आप छोटी-सी बात पर किसी से झगड़ा या कलह कर बैठेंगे। जल्दबाजी या क्रोध में आप कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं। शत्रु व विरोधी हावी होंगे।विशेष- अनार का सेवन करें।
वृश्चिक- आपके हाथ में आता-आता रुपया रुक जाएगा। कामकाज की स्थिति भी ढीली ही रहेगी। आपकी सुस्ती व आलस्य के कारण कोई बड़ा ऑर्डर निकल जाएगा।विशेष- सेबफल का सेवन करें।
धनु- आपकी मेहनत व ईमानदारी रंग लाएगी। पूरी लगन व निष्ठा से काम करने पर बेहतर परिणाम व नतीजे सामने आएंगे। कामकाज का माहौल भी आपके पक्ष में रहेगा।विशेष- तरबूज का सेवन करें।
मकर- आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम देंगे। आपकी चिंता एवं तनाव काफी कम हो जाएंगे। मानसिक शांति मिलेगी। आपको मेहनत खूब करनी पड़ेगी।विशेष- चुकंदर का सेवन करें।
कुंभ- आपके झगड़ों व विवादों का निपटारा शांतिपूर्ण ढंग से होगा। बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी होगी। व्यापार व कारोबार में लाभ मिलेगा। नौकरी में आय बढ़ने की संभावना है। विशेष- टमाटर का सेवन करें।
मीन- यह समय आपके लिए घोर निराशा व कष्ट का है। निवेश के परिणाम अच्छे नहीं आएंगे। अशुभ समाचार प्राप्त होंगे। आर्थिक नुकसान होने का योग है।विशेष- गाजर का सेवन करें।