यात्रा पर जाने से पहले करें यह शुभ उपाय
वेबदुनिया डेस्क
पिछले दिनों केदारनाथ यात्रा की त्रासदी ने हम सबको हिला कर रख दिया। ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए। हमारे पूर्वजों ने कुछ ज्ञान जो अपने पूर्वजों से अर्जित किया उसे जब भी हम तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं हम उसे अंधविश्वास समझ कर खारिज कर देते हैं लेकिन आज भी वह प्रासंगिक है। अगर आप इन दिनों यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इन उपायों पर अवश्य अमल करें। आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा शुभ हो इसलिए इन छोटे-छोटे उपाय को आजमा ही लीजिए। ताकि यात्रा में कोई विपदा भी आए तो आप सुरक्षित आ सकें। * रविवार- इस दिन यात्रा प्रारंभ करते समय शकर अथवा उससे बने पदार्थ खाकर या घी अथवा उससे बने पदार्थ सेवन करके यात्रा करें तो यात्रा निर्विघ्न संपन्न होती है। यदि घी-शकर दोनों से संयुक्त व्यंजन का सेवन किया जाए तो शुभ यात्रा की संभावना प्रबल होती है।
* सोमवार- इस दिन यात्रा प्रारंभ करते समय दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर मस्तक पर तिलक करके यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो सफल यात्रा की संभावना में वृद्धि होती है।