• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
Written By Author पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे
Last Updated : शनिवार, 11 अक्टूबर 2014 (17:26 IST)

अक्टूबर 2014 : कैसा होगा यह माह देश-विदेश के लिए

अक्टूबर 2014 : कैसा होगा यह माह देश-विदेश के लिए -
अक्टूबर 2014 : ज्योतिष की नजर से 
 

 
अक्टूबर माह में उत्तर में सुख-शांति रहेगी, पश्चिमी देशों में अशांति रहेगी एवं पूर्व व दक्षिण देशों में पीड़ा रहेगी। मंगल के वृश्चिक राशि में परिभ्रमण करने से शासकों में क्रोध व ईर्ष्या रहेगी, बुध के तुला राशि में परिभ्रमण करने से पृथ्वी पर क्लेश व अशांति रहेगी एवं युद्ध का भय रहेगा। 
 
शुक्र के कन्या राशि में परिभ्रमण करने से सभी अनाज महंगे होंगे विशेषकर चावल महंगा होगा। 
 
9 अक्टूबर को बुध वक्री होकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा जिससे सोने एवं शकर के भावों में उत्तर-चढ़ाव आएगा।
 
15 अक्टूबर को मंगल अपनी राशि परिवर्तन कर धनु राशि में प्रवेश करेगा जिसके फलस्वरूप मूल द्रव्य, तृण (घास), काष्ठ (लकड़ी), घृत, कपास तथा पशु सभी महंगे होंगे। 
 
20 अक्टूबर को सूर्य भी अपनी राशि बदलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा अत: पूर्वी देशों में सुख-शांति रहेगी, दक्षिण-पश्चिम के देशों में दुर्भिक्ष एवं उत्तर के देशों में अशांति रहेगी। 
 
इस माह की कुंडली को आकाशीय चाल की नजर से देखें तो सूर्य एवं बुध की स्थिति से कुछ भागों में वर्षा का अवरोध होगा, कहीं-कहीं तेज वायु के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी। ऋतु परिवर्तन के लक्षण दिखाई देंगे तथा रात्रि में तापमान कम होगा। शीत के लक्षण रहेंगे।  इस माह तेज आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-वयस्त होने की संभावना है।