मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण 21 को

अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण 21 को -
IFM

इस वर्ष का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण 21 दिसंबर को पड़ेगा जबकि इसके एक पखवाड़े बाद चार जनवरी को सूर्यग्रहण होगा। चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन सूर्यग्रहण यहाँ भी देखा जा सकेगा।

अगहन (मार्गशीर्ष) शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 21/12/2010 को मृगशिरा नक्षत्र मिथुन राशि में खग्रास चंद्रग्रहण होगा। चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार अपराह्न 12 बजकर 2 मिनट से 3 बजकर 32 मिनट पर मोक्ष होगा, लेकिन यह भारत में नहीं दिखाई देगा क्योंकि उस समय तक यहाँ चंद्रोदय ही नहीं हुआ होगा। इसलिए भारत में नियम सूतक मोक्ष मान्यता नहीं है। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह खग्रास चंद्रग्रहण योरप, पश्चिम अफ्रीका, अमेरिका, प्रशांत महासागर और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में दिखाई देगा। अगले वर्ष चार जनवरी को खंडग्रास सूर्यग्रहण भी होगा जिसे भारत में भी देखा जा सकेगा।