शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Scorpio Rashi fal
Written By

Astrology 2020 : नया साल 2020 क्या लाया है आपके परिवार के लिए, जानिए कैसा होगा वैवाहिक जीवन

Astrology 2020 : नया साल 2020 क्या लाया है आपके परिवार के लिए, जानिए कैसा होगा वैवाहिक जीवन - Scorpio Rashi fal
मेष राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
 
मेष राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। विशेष रूप से आपके पिताजी को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लिहाजा उनका ध्यान रखना आपके लिए आवश्यक होगा। वर्ष की शुरुआत में आप अपने उत्तम पारिवारिक जीवन का आनंद उठाएंगे और सुख-शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे।
 
जनवरी के बाद आप स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं अर्थात ऐसी संभावना दिखती है कि आप अपने वर्तमान निवास स्थान से कहीं दूर रहने के लिए चले जाएं। आप वर्षभर काफी मेहनत करेंगे जिस कारण अपने परिवार को समय कुछ कम दे पाएंगे और परिजनों को इसकी आपसे शिकायत रहेगी।
 
 
अप्रैल से अगस्त के मध्य में परिवार में कोई फंक्शन अथवा शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। इस कारण आपके परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा और सभी प्रसन्नचित्त दिखाई देंगे। इस दौरान घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम जैसे किसी का विवाह अथवा संतान का जन्म भी संभव है।
 
अप्रैल से जून और उसके बाद दिसंबर के महीने में आपकी माताजी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। विशेष रूप से जून का महीना आपके माता-पिता दोनों के स्वास्थ्य के लिए अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता, इसलिए उनकी सेहत को लेकर इस महीने विशेष सावधानी बरतें।
 
यदि आप विदेश में बसना चाहते हैं और आपकी कुंडली में इस हेतु योग उपस्थित हैं और अनुकूल समय चल रहा है तो इस वर्ष आप इस कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विशेष अनुकूल समय जुलाई से नवंबर के बीच रहेगा अर्थात इस दौरान यदि आप प्रयास करेंगे तो इस दिशा में आपको विशेष रूप से सफलता प्राप्त होगी और आप विदेश में बसने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे।
 
अपना घर लेने के इच्छुक लोगों को अभी और प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि इस हेतु अधिक अनुकूल समय दिखाई नहीं देता। हालांकि आप में से कुछ खुशकिस्मत लोगों को अप्रैल के महीने में अपना घर खरीद पाने में सफलता मिल सकती है। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, वे इस वर्ष देश से बाहर अपना घर बनवाने में सफल होंगे।
 
मेष राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
मेष राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके दांपत्य अर्थात वैवाहिक जीवन के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला सिद्ध होगा। हालांकि आपकी संतान के लिए यह वर्ष काफी उन्नतिदायक रहने वाला है और वह जिस किसी भी क्षेत्र में हो, उसे सफलता प्राप्त हो सकती है।
 
प्रेम विवाह का प्रयास कर रहे लोगों को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, क्योंकि उनके सामने इस वर्ष कई अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं जिनका उन्हें सामना करना होगा। अक्टूबर से मध्य नवंबर के मध्य उनके लिए समय काफी अनुकूल रह सकता है और इस तरह उनके प्रयास रंग लेकर आएंगे।
 
 
मेष राशि 2020 के अनुसार इस वर्ष आपकी संतान काफी उन्नति करेगी और आप उनके व्यवहार तथा उनकी शिक्षा में प्रगति से काफी हद तक संतुष्ट नजर आएंगे। उनके जीवन में परिपक्वता आएगी और जीवन को पहले से अच्छे तरीके से समझने लगेंगे। जनवरी से मार्च और उसके बाद मध्य नवंबर से दिसंबर का समय उनके लिए अधिक अनुकूल नहीं है, लिहाजा इस दौरान उनके स्वास्थ्य और उनकी दिनचर्या पर ध्यान बनाए रखें।
 
आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा और कोई बड़ी समस्या इस वर्ष आपके समक्ष नहीं आएगी। अपना धैर्य बनाए रखें और जीवन के मूल्यों के प्रति अपना दायित्व भी जरूर याद रखें। हालांकि वर्ष के अंत में अपने ससुराल पक्ष से कुछ कहासुनी हो सकती है। अक्टूबर से नवंबर के मध्य में आपके अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लिहाजा समय रहते उनसे सभी बातें क्लीयर कर लें ताकि बाद में परेशानी न उठानी पड़े।

वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन अधिक अनुकूल नहीं रहने की संभावना है। दूसरे भाव में स्थित राहु आपके पारिवारिक जीवन के लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इसकी उपस्थिति से पारिवारिक सदस्यों में मानसिक परेशानी और एक-दूसरे के प्रति असहिष्णु दृष्टिकोण रहने से परिवार में अशांति रह सकती है। परिवार के कुछ सदस्यों का व्यवहार भी ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा।
 
यदि आप धन के पीछे अधिक भाग लेंगे तो परिवार में परेशानी बढ़ेगी और यदि आप पारिवारिक परेशानियों का सामना करेंगे तो धन संबंधित कुछ परेशानियां आ सकती हैं। लेकिन यदि आप अपने व्यापार अथवा किसी अन्य सिलसिले में परिवार से दूर रहते हैं तो काफी हद तक आपको इन परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। आप अपनी वाणी के बल पर लोगों को अपना बना लेंगे और उनके मन के मैल को दूर कर शांति और सद्भाव स्थापित कर सकते हैं।

 
हालांकि वैसे भी मध्य सितंबर के बाद जब राहु वृषभ राशि में आएगा तब परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा और आपस में सद्भाव और भाईचारे की भावना विकसित होगी। आपके परिवार की सामाजिक स्थिति मजबूत होगी और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। इस दौरान आप अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए भी कोई कार्य कर सकते हैं जिससे आपके मान और सम्मान में अत्यधिक वृद्धि होगी।
 
मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर का समय आपकी माताजी के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और यदि संभव हो तो चिकित्सीय परामर्श भी अवश्य लें। आपको समय-समय पर भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा। मध्य मई से लेकर सितंबर के अंत तक पिताजी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है, हालांकि इस दौरान कोई बहुत बड़ी समस्या दिखाई नहीं देती है।

 
आपको विशेष रूप से मई, जून तथा अक्टूबर और नवंबर के महीने में अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है तो नवंबर, दिसंबर में उसका समाधान आपके पक्ष में आने की संभावना बनेगी। फिर भी आपको प्रयास करना चाहिए कि कोई भी विवाद बढ़ न जाए। समय-समय पर माता-पिता आपको अपने आशीर्वाद से पूर्ण करेंगे और पारिवारिक जीवन सुचारु ढंग से चलता रहेगा।
 
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार वृषभ राशि के लोगों के दांपत्य जीवन के लिए इस साल की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं है। उन्हें अपने जीवनसाथी के गुस्से और अहम के टकराव से बचकर रहना होगा अन्यथा आपका दांपत्य जीवन परेशानियों से घिर सकता है। आपको बहुत धैर्य से काम लेना होगा और प्रत्येक कदम को सोच-समझकर ही आगे बढ़ाना होगा, तभी आप एक सुख में दांपत्य जीवन का आनंद लेने में सक्षम होंगे।

 
मार्च के महीने में आपको अधिक ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस दौरान आपका ससुराल पक्ष के लोगों से झगड़ा हो सकता है अथवा आपके जीवनसाथी द्वारा अपने मायके का पक्ष लेने के कारण आप दोनों के बीच अनबन हो सकती है। इसके बाद दिसंबर के महीने में आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ने से भी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
 
फरवरी, अप्रैल, मई और दिसंबर के महीने आपके वैवाहिक जीवन के लिए श्रेष्ठ रहेंगे और इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी के मध्य आकर्षण, प्रेम, रोमांस और समर्पण का भाव विकसित होगा। एक-दूसरे के प्रति आप दोनों की समझ विकसित होगी और इससे आपका दांपत्य जीवन मधुर बनेगा।
 
 
यदि संतान की बात करें तो उनके लिए भी वर्ष की शुरुआत बहुत शुभ नहीं होगी। अष्टम भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के कारण आपके बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है और उनकी शिक्षा के लिए समस्याएं और बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन अप्रैल से जुलाई के प्रारंभिक तक की अवधि बच्चों के लिए बहुत शुभ है। इस दौरान ऐसे संकेत दिखाई देते हैं कि कुछ नवविवाहित लोगों को संतान प्राप्ति की सौगात मिलेगी। यदि आपकी एक से अधिक संतान है तो सितंबर के बाद आपकी दूसरी संतान का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
 
 
सितंबर के बाद आपकी संतान को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है जिसके कारण आप संतुष्टि का अनुभव करेंगे। कुल मिलाकर आपकी संतान के लिए यह वर्ष ठीक-ठाक रहेगा, परंतु आपको उनके व्यवहार और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा।
 

 
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
 
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत पारिवारिक जीवन के लिए काफी बेहतर रहेगी और इस दौरान पारिवारिक सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप आप प्रत्येक कार्य में आप मन से भाग ले पाएंगे और पारिवारिक सहयोग के कारण सफलता प्राप्त करेंगे।
 
अप्रैल से जुलाई के मध्य गुरु बृहस्पति का गोचर आपके अष्टम भाव में रहेगा, जहां पर पहले ही शनिदेव विराजमान हैं इस कारण आपके परिवार में शांति बनी रहेगी, वहीं दूसरी ओर धन को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बीच-बीच में पारिवारिक सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी होने की संभावना दिखती है जिसके कारण कुछ अशांति भी हो सकती है। हालांकि फिर भी जुलाई तक पारिवारिक माहौल काफी अच्छा रहेगा और आपको सुकून मिलेगा।
 
 
जुलाई से पारिवारिक तारतम्य में कुछ परेशानियां आ सकती हैं और कुछ ऐसी स्थितियां उत्पन्न होंगी जिसके कारण पारिवारिक लोगों के मध्य तनाव बढ़ेगा। अत: आपके लिए आवश्यक होगा कि आप इन आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिए पहले से तैयार रहें और स्वयं को इन परिस्थितियों के आगे हार न मानने दें। पारिवारिक जीवन को अच्छा करने के लिए अपनी ओर से प्रयास करें।
 
मिथुन राशि 2020 के अनुसार अप्रैल, अगस्त और नवंबर महीनों के दौरान अपनी माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें। आपको अपने पिताजी से संबंध अच्छे बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए और जनवरी के उपरांत इस पूरे वर्ष उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखें, क्योंकि इस वर्ष को उनके स्वास्थ्य हेतु अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता।
 
 
समय-समय पर आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और उनकी सहायता से आप अपने पारिवारिक जीवन को सुचारु रूप से चला पाने में समर्थ रहेंगे। मध्य जनवरी से मध्य फरवरी के बीच उनसे अपने संबंध अच्छे रखें और उनका भी ध्यान रखें, क्योंकि उन्हें इस दौरान स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त कोई बड़ी समस्या दिखाई नहीं देती और आप एक सामान्य पारिवारिक जीवन की अपेक्षा कर सकते हैं।
 
 
इस वर्ष सितंबर माह में आप आप परिवार के लिए कोई नया घर खरीद सकते हैं अथवा अपने पुराने घर को सुंदर और व्यवस्थित करवा सकते हैं। सितंबर तथा नवंबर माह में आप अपने घर की साज-सज्जा पर खर्च करेंगे। मध्य मार्च से मई महीने के बीच आप अचानक से कोई अचल संपत्ति प्राप्त कर सकते हैं। आप एक व्यावहारिक व्यक्ति हैं इसलिए अपनी ओर से प्रयास कीजिए कि परिवार की समरसता बनी रहे।
 
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार मिथुन राशि के लोगों का दांपत्य जीवन के उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना दिखाई देती है, इसलिए आपके लिए आवश्यक होगा कि वर्ष के आरंभ से ही प्रत्येक कदम संभालकर रखें और कुछ भी ऐसा न करें जिससे आपके दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न हो। वर्ष के आरंभ में आपके सप्तम भाव में 5 ग्रहों की युति वैवाहिक जीवन में कष्ट और परेशानियों की ओर इंगित करती है।

 
आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपको चिंतित कर सकता है इसलिए उन पर विशेष रूप से ध्यान दें और यही आपका कर्तव्य भी है। अप्रैल से जुलाई और उसके बाद नवंबर से दिसंबर अंत तक का समय विशेष रूप से सतर्क रहने के लिए इशारा करता है, क्योंकि इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में तनाव काफी हद तक बढ़ सकता है और विपरीत परिस्थितियां होने पर रिश्ते में अलगाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
 
आपको अपने ससुराल पक्ष से भी अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए ताकि भविष्य में समय पड़ने पर आपको उनका सहयोग और समर्थन प्राप्त हो और आप उनके और अपने परिवार के सहयोग से अपने जीवनसाथी को मना पाएं और एक अच्छा दांपत्य जीवन व्यतीत कर पाएं। जुलाई से नवंबर तक का समय कुछ हद तक अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपके जीवनसाथी और जो आपके मत हैं, उन बातों को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे और आप जीवन के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
 
इसी दौरान आपके जीवनसाथी और आपके मध्य आकर्षण के साथ-साथ पारस्परिक समझ का विकास होगा और आप दोनों इस रिश्ते में अपनी-अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहेंगे। वास्तव में यही वह समय होगा, जब आप अपने सुखी दांपत्य जीवन को भोगेंगे। बस ध्यान रखिए कि इस समय का आपको पूर्ण रूप से सदुपयोग करना है ताकि आप अपने रिश्ते को इतना मजबूत बना लें कि विपरीत परिस्थितियों में भी उसमें कोई परेशानी उत्पन्न न हो। यदि आपका जीवनसाथी कार्यरत है तो अगस्त से अक्टूबर महीने में उन्हें कोई विशेष पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।
 
मिथुन राशि 2020 के अनुसार इस वर्ष की शुरुआत आपकी संतान के लिए बेहद अनुकूल है और वे अपनी शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक रुचि विकसित करेंगे जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त कर पाएंगे। यदि वे उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयासरत हैं, तो इसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना दिखाई देती है। यदि वे अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य में शामिल हैं तो उन्हें इस दौरान काफी प्रगति मिल सकती है।
 
 
इस वर्ष आपकी विवाहयोग्य संतान विवाह बंधन में बंध सकती है। अप्रैल से जुलाई तक का समय संतान के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है, लिहाजा उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। इसके उपरांत स्थिति सामान्य रहेगी और मध्य सितंबर के बाद उनके लिए बेहतरीन समय प्रारंभ हो जाएगा।
 

 
कर्क राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
 
कर्क राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अनेक खट्टे-मीठे अनुभव होंगे। शनि की स्थिति आपको अपने परिवार से दूर भी रख सकती है और पारिवारिक जीवन में तनाव तथा उतार-चढ़ाव लेकर आएगी। इसके परिणामस्वरूप आपकी माताजी का स्वास्थ्य भी प्रभावित रह सकता है लिहाजा उनके स्वास्थ्य पर सदैव ध्यान रखें।
 
आप अपने पारिवारिक वातावरण में अधिक अच्छा महसूस नहीं करेंगे और आपको शांति की कमी महसूस होगी। सितंबर के अंत तक राहु की 12वें भाव में उपस्थिति आपको मानसिक रूप से चिंतित भी रखेगी और घर से दूर भी रख सकती है। इस कारण आप अपने पारिवारिक जीवन का अधिक सुख नहीं भोग पाएंगे।
 
कर्क राशि 2020 के अनुसार अप्रैल से जून के मध्य और फिर मध्य नवंबर से वर्ष के अंत तक सप्तम भाव में गुरु और शनि के संयुक्त गोचर के कारण आपके विवाह के योग बनेंगे और यदि आप इस दिशा में प्रयासरत हैं तो आपको सफलता मिलेगी और आप विवाह के बंधन में बंध जाएंगे।
 
जुलाई से मध्य नवंबर तक का समय कुछ प्रतिकूल रह सकता है, लिहाजा इस दौरान अपने परिवार को अधिक समय दें और उनकी आवश्यकताओं को, चाहें वे आर्थिक हो, सामाजिक हो अथवा मानसिक हो, सुनें और समझें तथा परिवार में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करें।
 
 
कर्क राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
कर्क राशिफल 2020 के अनुसार कर्क राशि के लोगों का दांपत्य जीवन मिला-जुला रहने की संभावना है। इस वर्ष आप अपने दांपत्य जीवन में खुशियों का अनुभव करेंगे और अपने जीवनसाथी के साथ खुशी-खुशी अपना वैवाहिक जीवन बिताएंगे।
 
आपके दांपत्य जीवन के लिए जनवरी का महीना थोड़ा परेशानियों से भरा रह सकता है और इस दौरान आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर गरमा-गरम बहस हो सकती है, लेकिन आप धैर्य का परिचय देंगे तो समय काफी अच्छा रहेगा।
 
 
पूरे वर्षपर्यंत स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और जीवनसाथी आपके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेगा। लेकिन मध्य मई से लेकर सितंबर के अंत तक का समय उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है और इस दौरान आपको अपने दांपत्य जीवन में संभलकर चलना होगा, क्योंकि जरा-सी भी बात बड़ी हो सकती है और उसका प्रभाव आपके दांपत्य जीवन में नकारात्मक रूप से आ सकता है।
 
फरवरी से मई तथा अक्टूबर-नवंबर तथा दिसंबर तक का समय आपके दांपत्य जीवन के लिए खुशियों से भरपूर रहेगा। दिसंबर के अंत में और मध्य मई से सितंबर के बीच का समय जीवनसाथी के स्वास्थ्य को भी कमजोर बना सकता है। मार्च के अंत से मई तक का समय में मंगल की उपस्थिति आपके जीवनसाथी में गुस्से की प्रवृत्ति को बढ़ा सकती है, ऐसे में किसी भी बहस को बढ़ने न दें तभी आपका दांपत्य जीवन ठीक रहेगा।
 
 
कर्क राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके बच्चों के लिए अधिक अनुकूल नहीं हैं, क्योंकि बृहस्पति आपके 6ठे भाव में गोचर करेगा। इस कारण आप अपनी संतान के बारे में चिंतित रह सकते हैं और आपकी संतान का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
 
आपके लिए मुख्य चिंता का विषय आपकी संतान का स्वास्थ्य होगा और आप उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो काफी चीजें अच्छी हो जाएंगी, क्योंकि इसी के कारण आपकी संतान पूर्ण रूप से अपने विद्या अध्ययन पर भी ध्यान नहीं दे पाएगी। पूरे वर्ष के दौरान स्वास्थ्य पर ध्यान दें। हालांकि जुलाई से मध्य नवंबर तक का समय ठीक-ठाक रहने की संभावना है। उसके बाद का समय कुछ प्रतिकूल रह सकता है।
 


सिंह राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
सिंह राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत अच्छी रह सकती है और परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन भी हो सकता है। आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और समाज में भी आपका और आपके परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा, जो कई बार आपके नियंत्रण से बाहर होंगी और इसके लिए आप परेशान होंगे।
 
 
कुछ लोगों का अपने परिवार से अलगाव भी इस वर्ष हो सकता है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष आप अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्त होने के कारण तथा जीवन के अन्य पहलुओं पर अधिक समय के देने के कारण अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे पाएंगे जिसकी कमी आपके परिजनों को खलेगी। यदि आप परिवार को जोड़कर रखना चाहते हैं तो आपको अपने लिए जीवन में कुछ समझौतों के लिए तैयार रहना होगा अन्यथा स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर रहेगी।

 
आपको परिवार के लोगों के साथ धन संबंधी समस्याओं को भी सुलझाना होगा और अपनी ओर से अधिक से अधिक योगदान करने के लिए तैयार रहना होगा। अत: आपके लिए आवश्यक होगा कि आप किसी भी निर्णय से पूर्व पूरा समय लें और सोच-समझकर समस्याओं का हल निकालें और समस्याओं को हल करने के लिए पर्याप्त संसाधनों को जुटाएं।
 
वर्ष के मध्य में पारिवारिक जीवन में चिंताओं की वृद्धि हो सकती है लेकिन यदि आप सबको साथ लेकर चलेंगे तो धीरे-धीरे समस्याएं काबू में आ जाएंगी। वर्षपर्यंत आपको पारिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे और धीरे-धीरे ही सही, लेकिन विभिन्न समस्याओं के बावजूद परिवार में शांति का माहौल धीरे-धीरे पनपेगा। अप्रैल से जुलाई के मध्य बृहस्पति और शनि की 6ठे घर में स्थिति के कारण आप अपने शत्रु पर भारी पड़ेंगे और उनसे लोहा लेंगे तथा साथ ही साथ नैतिक दायित्वों के रूप में समाजसेवा के कुछ कार्य भी करेंगे।
 
सिंह राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
सिंह राशिफल 2020 के अनुसार सिंह राशि के लोगों का दांपत्य जीवन कुछ तनावपूर्ण रह सकता है। आपके सप्तम भाव के स्वामी शनिदेव 24 जनवरी के बाद 6ठे भाव में प्रवेश करेंगे और वर्षपर्यंत इसी भाव में रहेंगे जिसके परिणामस्वरूप आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी प्रभावित रह सकता है।
 
 
यह एक ऐसा समय होगा, जब आपको अपने दांपत्य जीवन के महत्व का एहसास होगा। हालांकि इसी दौरान अप्रैल से जुलाई के मध्य और फिर नवंबर के बाद बृहस्पति भी 6ठे भाव में होंगे जिससे इस स्थिति में सुधार आएगा। फिर भी थोड़ा तनाव बना रह सकता है। आप दोनों के मध्य कुछ बात को लेकर झगड़े भी हो सकते हैं या गलतफहमी भी। यदि आपका जीवनसाथी कार्यरत है तो इस दौरान उनका स्थान परिवर्तन होने से अथवा विदेश यात्रा के कारण भी उन्हें आपसे दूर रहना पड़ सकता है।
 
 
सिंह राशि 2020 के अनुसार मध्य मई से लेकर सितंबर के अंत तक का समय दांपत्य जीवन के लिए काफी अच्छा रहेगा और इस दौरान आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। आपके जीवनसाथी को कोई अचीवमेंट मिल सकती है जिसके कारण आप भी प्रसन्न होंगे और आपको लाभ भी होगा।
 
कुल मिलाकर आपको अपने जीवनसाथी के साथ खड़ा होना चाहिए, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और यदि आप अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो जीवनसाथी के महत्व को स्वीकार करते हुए उनको अपने जीवन में अच्छा स्थान दें तथा समय-समय पर उनसे बातें करते रहें ताकि उनके मन पर किसी प्रकार का बोझ न रहे।

 
सिंह राशि 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके बच्चों के लिए काफी अच्छी रह सकती है। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पतिदेव वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव में ही विराजमान रहेंगे जिससे संतान के लिए प्रगति का समय होगा और वे प्रसन्नचित रहकर अपने कार्य करेंगे जिससे आप भी संतुष्ट रहेंगे।
 
इसके बाद जब 30 मार्च को बृहस्पति 6ठे घर में प्रवेश करेंगे तब से संतान को यदा-कदा कुछ समस्याएं आ सकती हैं। उसके बाद जुलाई से स्थिति पुन: सामान्य हो जाएगी और आपकी संतान संस्कारी बनेगी तथा आपके प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित भी करेगी। नए विवाहित जोड़ों को इस वर्ष संतान प्राप्ति की खुशखबरी मिल सकती है। यदि आपकी संतान विवाहयोग्य है तो उनका विवाह भी इस वर्ष हो सकता है। वर्ष 2020 सामान्य तौर पर आपकी संतान के लिए काफी अच्छा रहेगा।
 

 
कन्या राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
कन्या राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए काफी शुभ रहने की संभावना है। परिवार में आपसी तालमेल मजबूत होगा और एक-दूसरे की मदद से पारिवारिक रूप से संपन्नता को प्राप्त करेंगे तथा एक-दूसरे के प्रति मान-सम्मान की वृद्धि भी होगी।
 
वर्ष की शुरुआत में परिवार में सुख और शांति तथा सद्भावना का माहौल रहेगा और आपको भी अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा आप स्वयं अपने परिवार के प्रति सभी कर्तव्यों का निर्वहन भली प्रकार करेंगे। परिवार में यदि पुरानी कोई समस्या चली आ रही है, तो उससे निजात मिलेगी। जुलाई से नवंबर के मध्य आप परिवार की कई जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जिससे आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथा आपको समाज में भी मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और आप एक प्रसिद्ध व्यक्ति कहलाएंगे।
 
 
कन्या राशि 2020 के अनुसार इस वर्ष आपको आगे बढ़कर अपने परिवार के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को स्वीकार करना होगा तथा अपने पारिवारिक जीवन को एक उच्चतम स्तर तक ले जाने का प्रयास करना होगा और इसके लिए सभी आवश्यक कार्यों को करने के लिए तैयार रहना होगा। पारिवारिक मूल्यों को महत्व दें और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे तो आपके प्रति परिवार के लोगों में प्रेम का भाव विकसित होगा, जो आपके पारिवारिक जीवन के विकास के लिए आवश्यक है।
 
आप अपने परिवार की ज़रूरतों के लिए अधिक जिम्मेदार और उत्तरदायी बन जाएंगे। लेकिन दूसरी ओर आपको चिंताओं से दूर रहना होगा, जो आपको काफी हद तक विचलित कर सकती हैं। ध्यान रखें कि किसी बाहरी व्यक्ति को आपके व्यक्तिगत तथा पारिवारिक जीवन में हस्तक्षेप न करने दें। इससे न केवल आपका पारिवारिक जीवन सुचारु रूप से चलेगा बल्कि आप सुकून की सांस भी लेंगे।
 
कन्या राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
वैवाहिक युगल के लिए यह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहने वाला है। यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी है, तो इस साल उन्हें कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है तथा अत्यधिक धनलाभ होने की संभावना रहेगी जिसके चलते आपको भी लाभ होगा और आपके दांपत्य जीवन में खुशियों की बरसात होगी। मई से सितंबर के मध्य आपके स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे जिसके कारण संभव है कि कुछ समय के लिए आप दोनों को एक-दूसरे से दूर रहना पड़े, लेकिन यह दूरी आपके संबंधों को मजबूत ही करेगी।

 
15 मई से 15 सितंबर के बीच पारिवारिक संबंधों में तनाव की वृद्धि होने की संभावना रहेगी इसलिए इस दौरान अपने जीवनसाथी का साथ दें और उनके साथ पारस्परिक सामंजस्य बनाए रखें। इस 15 दिसंबर तक स्थितियां काफी अनुकूल रहेंगी और वर्ष के अंतिम 15 दिनों में स्थिति में पुन: कुछ बदलाव आ सकते हैं, परंतु कुल मिलाकर आपके दांपत्य जीवन के लिए यह वर्ष काफी अच्छा सिद्ध होने वाला है।
 
कन्या राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके बच्चों के लिए सामान्य रूप से शुभ रहने वाली है। वर्ष की शुरुआत में संतान सामान्य व्यवहार करेगी लेकिन अप्रैल के बाद की स्थिति में सुधार होगा और जीवन पथ पर आगे बढ़ेंगे। यदि आप अभी तक नि:संतान हैं तो इस वर्ष आपकी मुराद पूरी हो सकती है और संतान प्राप्ति से परिवार में खुशियों की सौगात मिल सकती है। जिन लोगों की संतान विवाहयोग्य है तो उनका विवाह इस वर्ष हो सकता है। मई से सितंबर के बीच संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि कोई बड़ी बीमारी न पनपने पाए, बाकी समय काफी हद तक अनुकूल रहने की संभावना है।



तुला राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
तुला राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन काफी हद तक सुचारु रूप से चलेगा। यदि आप किसी काम के सिलसिले में अभी तक अपने परिवार से दूर रह रहे थे तो अब आप अपने घर वापस लौट पाएंगे तथा अपने परिजनों के साथ भी कुछ समय बिताने की संभावना रहेगी, लेकिन इसके विपरीत यदि आप अभी तक अपने परिवार से रहकर ही कार्य कर रहे थे तो अब स्थान परिवर्तन होने की संभावना रहेगी और आप घर से कहीं दूर जाकर रहना प्रारंभ कर सकते हैं।
 
 
परिवार के बुजुर्गों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं अथवा आपके विचारों में काफी अंतर हो सकता है। लेकिन अप्रैल से जुलाई के मध्य का समय पारिवारिक जीवन के लिए काफी अनुकूल रह सकता है और इस दौरान पारिवारिक सदस्यों में पारस्परिक सामंजस्य की वृद्धि होगी और परिवार का वातावरण अनुकूल होगा।
 
तुला राशि 2020 के अनुसार मार्च के बाद आपके परिवार को समाज में अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त होगी और परिवार का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। लेकिन इसके लिए आपको पुरजोर प्रयास करने होंगे, क्योंकि कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन दोनों ही क्षेत्रों में आपके मुख्य रूप से आवश्यकता पड़ेगी और आपको दोनों में तालमेल बिठाकर ही चलना होगा।
 
इसलिए अपने परिवार में शांति और सद्भाव लाने का सभी प्रयास करें और घर में किसी भी प्रकार की बहसबाजी न होने दें, तो बेहतर होगा। धन तथा कानून संबंधी कुछ समस्याएं आपके परिवार के समक्ष प्रस्तुत हो सकती हैं लेकिन इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य का परिचय देते हुए निर्णय लें तो सफलता मिलेगी। यदि आपके परिवार के सदस्य मिलकर आपका साथ देंगे और आप भी उन्हें समान आदर और सत्कार देंगे तो काफी हद तक आप परेशानियों के भंवर से बाहर निकल पाने में सक्षम होंगे।
 
तुला राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
तुला राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रह सकती है और इस दौरान आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी आने की संभावना दिखती है। लेकिन फरवरी के बाद स्थिति काफी हद तक सामान्य हो जाएगी और आप उत्तम वैवाहिक जीवन का लाभ लेंगे। यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी है, तो उसे अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है लेकिन इसी दौरान उनके और आपके बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हो सकती है।
 
30 जून से 20 नवंबर तक का समय दांपत्य जीवन में परेशानियों को जन्म दे सकता है, लिहाजा इस दौरान काफी सावधानी बरतें और धैर्य से काम लें। हालांकि उससे पहले और इस समय के बाद स्थितियां काफी हद तक सुगम हो जाएंगी और आपके दांपत्य जीवन में मधुरता और मजबूती आएगी।
 
तुला राशि 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके बच्चों के लिए सामान्य रहने की संभावना है। आपकी संतान को सफलता प्राप्ति के लिए काफी मेहनत करनी होगी तभी उसे सफलता मिलेगी तथा उसे मानसिक रूप से भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तैयार रहना होगा। यदि आपकी संतानें विवाहयोग्य हैं, तो एक संतान का विवाह इस वर्ष हो सकता है। उसके स्वास्थ्य का ध्यान आपको अवश्य रखना होगा, क्योंकि यह इस वर्ष उसका कमजोर पक्ष रहने वाला है।
वृश्चिक राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
वृश्चिक राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रह सकता है, हालांकि केतु की सितंबर तक दूसरे भाव में स्थिति बीच-बीच में तनाव बढ़ाने का कार्य भी कर सकती है। गुरु बृहस्पति की भी दूसरे भाव में उपस्थिति होने के कारण परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। जैसे किसी का विवाह होना अथवा किसी बालक का जन्म होना।
 
पिता का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है इसलिए उनका ध्यान रखना बेहतर होगा। बृहस्पति और शनि की स्थिति आपको सामाजिक तौर पर सम्मानित व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठित करेगी और आपका नाम होगा। आप परिजनों के साथ किसी तीर्थयात्रा पर जाएंगे अथवा धर्म-कर्म के कार्य में लगेंगे। आप ऐसा भी कोई कार्य करेंगे जिसमें समाज का हित हो।
 
वृश्चिक राशि 2020 के अनुसार वर्ष 2020 के लिए वृश्चिक राशि के लोगों को अपने परिवार की भलाई के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने होंगे जिनके लिए आपको साहस की आवश्यकता होगी। हालांकि एक बार आपने निर्णय ले लिया तो फिर आप उस निर्णय के परिणाम से निश्चिंत रहें, वह काफी बेहतर होगा। लेकिन ध्यान रखें कि निर्णय जल्दबाजी में न लें और सोच-समझकर ही कोई निर्णय करें।
 
जून के बाद स्थितियां काफी हद तक अच्छी हो जाएंगी और परिवार में शांति का माहौल रहेगा। परिवार के लोगों और मित्रों के साथ समय बिताने का काफी मौका मिलेगा जिससे आपके रिश्ते में घनिष्ठता बढ़ेगी। इस वर्ष के दौरान आपके रिश्ते आपके भाई-बहनों के साथ काफी बेहतर रहेंगे और आपके रिश्तो में प्रेम और मधुरता बढ़ेगी।
 
वृश्चिक राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
वृश्चिक राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन के लिए यह वर्ष अच्छा रह सकता है। विशेष रूप से 30 मार्च से 30 जून और उसके बाद 20 नवंबर से आगे का समय आपके दांपत्य जीवन में मधुरता और प्रगाढ़ता बढ़ाने का कार्य करेगा। आप एक-दूसरे का पूरा सम्मान भी करेंगे और एक-दूसरे की बातों को समझकर जीवन में आगे बढ़ेंगे। मार्च से अगस्त के दौरान आपके दांपत्य जीवन में रोमांस की वृद्धि होगी और अब एक-दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे। आपका एक-दूसरे के प्रति यही आकर्षण आपके दांपत्य जीवन को निखारेगा।
 
वृश्चिक राशि 2020 के अनुसार आपके प्रयासों से आपके जीवनसाथी को लाभ मिलेगा, जो अंतत: आपका लाभ होगा अत: प्रत्येक कार्य में अपने जीवनसाथी की सहायता करें और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। सितंबर के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आएगा और इस दौरान आपको सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके रिश्ते में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है इसलिए अपने रिश्ते को जीवित और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए किसी भी गलतफहमी को पैदा होने से पहले ही समाप्त कर दें ताकि आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हुआ रहे।
 
वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार आपकी संतान के लिए यह साल थोड़ा-सा चुनौतीपूर्ण रह सकता है और उन्हें अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि इस मेहनत का परिणाम शुभ होगा। आपके बच्चे उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त आपकी किसी संतान का विवाह इस वर्ष संपन्न हो सकता है जिससे आप काफी संतुष्ट रहेंगे।
 

 
धनु राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
धनु राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत आपके पारिवारिक जीवन के लिए काफी अनुकूल रहेगी और इसके बाद भी स्थितियां पक्ष में ही रहेंगी। आपको प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ होंगे और इस वर्ष आप कुछ प्रॉपर्टी बना पाएंगे अत: कुछ प्रॉपर्टी को बेचकर अथवा किराए पर चढ़ाकर भी धन अर्जित करेंगे। दूसरे भाव में शनिदेव की उपस्थिति रहने से आपको धन संबंधी मामलों में कोई समस्या नहीं होगी और शनि की शुभता आपको पारिवारिक सुख का आनंद देगी।
 
30 मार्च से 30 जून और उसके बाद 20 नवंबर के बाद विशेष रूप से बृहस्पति का गोचर जब आपके द्वितीय भाव में होगा तो आपके पारिवारिक जीवन के लिए समय अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपसी संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
 
धनु राशि 2020 के अनुसार परिवार में कोई उत्सव अथवा फंक्शन होने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा किसी नए सदस्य के आगमन से भी आपके परिवार में खुशियों की बरसात होगी। आपसी समझ विकसित होगी और सभी एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखेंगे जिससे आपका पारिवारिक जीवन खिला-खिला रहेगा।
 
हालांकि दूसरी और शनि का 24 जनवरी के बाद दूसरे भाव में जाना आपका स्थान परिवर्तन भी करा सकता है और कुछ समय के लिए हो सकता है कि आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़े। लेकिन ऐसी संभावना अवश्य है कि आप इस दौरान अच्छे और सुखपूर्ण पारिवारिक जीवन का आनंद लेंगे।
 
धनु राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
धनु राशिफल 2020 के अनुसार आपके वैवाहिक जीवन के काफी मधुर रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत में 24 जनवरी को शनि मकर राशि में चले जाएंगे तथा आपके दांपत्य जीवन में बृहस्पति की पूर्ण कृपा रहेगी और दांपत्य जीवन आपसी समझदारी से बहुत अच्छा चलेगा, हालांकि दूसरी ओर आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है, जो आपकी चिंता का कारण बन सकता है इसलिए उनकी सेहत पर बराबर नजर बनाए रखें।
 
धनु राशि 2020 के अनुसार जनवरी से मार्च के अंत तक और उसके बाद जून के अंत से मध्य नवंबर तक का समय आपके दांपत्य जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, क्योंकि इस दौरान आपका दांपत्य जीवन अपने श्रेष्ठ रूप में आपके सामने आएगा और आप दोनों एक अच्छे वैवाहिक जीवन का अनुभव करेंगे तथा एक-दूसरे के साथ उत्तम दांपत्य सुख का आनंद लेंगे। एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव जागेगा और परस्पर एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए पति-पत्नी के रूप में आप जीवन की गति को आगे बढ़ाएंगे।
 
30 मार्च से 30 जून और 20 नवंबर के बाद स्थितियां थोड़ी-सी बदल सकती हैं। आपके परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। यह नया सदस्य किसी के जन्म के रूप में अथवा शादी के रूप में हो सकता है। वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपकी संतान के लिए काफी अच्छी स्थिति उत्पन्न करेगी। जो लोग संतानहीन हैं, उन्हें संतान की प्राप्ति हो सकती है तथा जो लोग संतान के विवाह की तैयारी में लगे हैं अथवा प्रयासरत हैं, उनकी संतान का विवाह संभव होगा।
 

 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार इस साल आपके पारिवारिक जीवन के सामान्य रहने की संभावना है। इस वर्ष आपके परिवार के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथा परिवार में किसी का विवाह होने के कारण सामाजिक रूप से आपका परिवार आगे बढ़ेगा। आप इस वर्ष कुछ अधिक व्यस्त रहेंगे और अपने परिवार को समय कम दे पाएंगे या फिर परिवार से दूर रहेंगे जिसके कारण आंतरिक रूप से संतुष्ट नहीं होंगे।
 
यदि आप अविवाहित हैं तो 30 मार्च से 30 जून के बीच और फिर 20 नवंबर के बाद आपके विवाह के कारण परिवार के लोग व्यस्त रहेंगे और परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। इसी दौरान आपके भाई-बहन आपको पूरा सहयोग देंगे और आप उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखेंगे।
 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार 18 जून से 16 अगस्त तक का समय आपके माता-पिता तथा भाई-बहनों के स्वास्थ्य के लिए शुभ नहीं है। इसके बाद 16 अगस्त से 4 अक्टूबर तक का समय पारिवारिक जीवन के लिए काफी उत्तम रहेगा और इस दौरान आप कोई प्रॉपर्टी अथवा वाहन भी खरीद सकते हैं।
 
हालांकि इस दौरान आपकी माताजी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। इस वर्ष आपको मिले-जुले अनुभव प्राप्त होंगे और आपको ध्यान रखना होगा कि कई मौके ऐसे आएंगे, जब आपको कुछ कठिन निर्णय भी लेने पड़ेंगे लेकिन आप अपनी सूझबूझ के दम पर इन चुनौतियों का सामना करने में सफल होंगे।
 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है। 24 जनवरी से 30 मार्च के बीच आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है या फिर काम के सिलसिले में आप इतने व्यस्त हो जाएंगे या इतने दूर जा सकते हैं कि जीवनसाथी से आपके संबंधों पर उसका असर पड़ सकता है।
 
लेकिन जब 30 मार्च को गुरु का गोचर आपकी राशि में होगा तब आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों के पल आएंगे और आपका दांपत्य जीवन मधुर बनेगा। आपके वैवाहिक जीवन में चली आ रहीं समस्याएं दूर होंगी और आप एक-दूसरे को अधिक समय देंगे तथा समझने का प्रयास करेंगे जिससे आपका आपसी तालमेल बेहतर होगा।
 
30 जून से 20 नवंबर तक स्थिति पुन: समस्याकारक रह सकती है इसलिए इस दौरान आपको सतर्कता से रहना होगा और किसी भी झगड़े में न पड़ें। आपको अपने जीवनसाथी का आदर करना चाहिए। 20 नवंबर के बाद स्थितियां बेहतर हो जाएंगी और आप वर्षपर्यंत उत्तम दांपत्य सुख का आनंद लेंगे।
 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत तब की संतान के लिए अधिक उपयोगी नहीं है और इस दौरान उनका ध्यान रखना आवश्यक होगा, हालांकि वे आपके प्रति समर्पित रहेंगे। इस वर्ष का मध्य भाग संतान के लिए उपयुक्त रहेगा और वह अपने-अपने क्षेत्रों में उन्नति हासिल करेगी। लेकिन मध्य सितंबर के बाद जब राहु का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। इस दौरान संतान थोड़ी जिद्दी और मनमौजी हो सकती है और आपको उन्हें संभालने में कुछ दिक्कत भी हो सकती है और इस दौरान उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।
 
वर्ष के मध्य में आपको संतान प्राप्ति हो सकती है। यदि आपकी संतान वयस्क है तो संभव है कि इस दौरान आपसे उनके संबंधों पर कुछ असर पड़े। आपकी किसी एक संतान का इस वर्ष विवाह हो सकता है जिसके कारण परिवार में प्रसन्नता का माहौल बनेगा।

 
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार यह साल आपके पारिवारिक जीवन के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। वर्ष के पूर्वार्ध में जहां पारिवारिक समरसता रहेगी तो आपकी संतान को कुछ समस्याएं आएंगी अथवा उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, वहीं वर्ष के उत्तरार्ध में पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है और उनके माता-पिता का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है।
 
इसके अतिरिक्त आप अपने कार्य में भी अधिक व्यस्त रहेंगे जिससे परिवार को समय कम दे पाएंगे। इसके लिए आपके परिवार वालों को आपसे शिकायत रहेगी। हालांकि वर्ष की शुरुआत काफी शानदार रहेगी और आप परिजनों के साथ मिलकर अपने लाभ को साझा करेंगे तथा पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
 
कुंभ राशि 2020 के अनुसार आपके भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और उनके साथ आपके संबंध सुधरेंगे जिससे परिवार में शांति आएगी। मध्य सितंबर के बाद राहु का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक शांति में कुछ ग्रहण लग सकता है। इसलिए घर में शांति बनाए रखने का प्रयास करें और विशेष रूप से अपनी माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती। 28 मार्च से 1 अगस्त के बीच आपके वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं।
 
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके वैवाहिक जीवन के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। इस वर्ष आपको दांपत्य जीवन में कभी धूप तो कभी छांव का अनुभव होगा। जनवरी से 30 मार्च के बीच गुरु बृहस्पति आपके एकादश भाव में रहकर सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि देंगे जिसके कारण आपका दांपत्य जीवन मधुरता के साथ चलता रहेगा और आपके पारस्परिक तालमेल के कारण दांपत्य जीवन में खुशियों की प्रधानता रहेगी। इसके बाद 30 जून तक का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा और इस दौरान दांपत्य जीवन में लड़ाई-झगड़ा अथवा कलह की संभावना बढ़ सकती है।
 
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा जिससे दांपत्य जीवन में खुशियों पर असर पड़ेगा। 30 जून से 20 नवंबर के बीच रिश्तों में भावनात्मक मोड़ आएगा और आप दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को समझेंगे तथा एक-दूसरे के और निकट आएंगे जिसके फलस्वरूप दांपत्य जीवन में फिर से बहार आ जाएगी। हालांकि उसके बाद का समय थोड़ा परेशान कर सकता है इसलिए आपको इस वर्ष दांपत्य जीवन को लेकर धैर्य का परिचय देना होगा और समय के अनुसार ही चलना होगा।
 
कुंभ राशि 2020 के अनुसार सितंबर मध्य तक राहु का गोचर आपके पंचम भाव में रहेगा जिसके कारण संतान का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस दौरान आप अपनी संतान के भविष्य के प्रति चिंतित रह सकते हैं। गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सावधान रहना होगा। आपकी संतान की प्रगति की राह में कुछ बाधाएं अवश्य आएंगी लेकिन वे कड़ी मेहनत भी करेंगे जिसका उन्हें सुखद परिणाम मिलेगा। इस वर्ष आपकी किसी संतान का विवाह होने से घर और परिवार में खुशियां आएंगी।
 


मीन राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन
 
मीन राशिफल 2020 के अनुसार इस साल पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है, क्योंकि आपके चतुर्थ भाव में मध्य सितंबर तक राहु की उपस्थिति रहेगी, जो कि आपको पूर्ण रूप से घर का सुख लेने से रोकने का प्रयास करेगी। आप काम में भी अधिक व्यस्त रहेंगे जिससे घर-परिवार में समय कम दे पाएंगे। कुछ लोगों को अपने मकान के स्थान पर किसी किराए के मकान में सुख मिल सकता है।
 
मध्य सितंबर के बाद राहु का गोचर तीसरे स्थान में होने से पारिवारिक जीवन में खुशियां लौट आएंगी। हालांकि उससे पहले बृहस्पति देव की दृष्टि मार्च के अंत तक आपके चतुर्थ भाव पर रहेगी जिस कारण परिवार में वृद्धि होने की संभावना रहेगी। यह वृद्धि किसी व्यक्ति के विवाह अथवा किसी शिशु के जन्म के कारण हो सकती है।
इससे आपके कुटुम्ब में उत्सव का-सा माहौल रहेगा और सभी प्रसन्न दिखाई देंगे। मध्य सितंबर के बाद आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, हालांकि इसी दौरान आपके भाई-बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। इस अवधि में आप सामाजिक कार्य में अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और परिजनों के साथ किसी तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं।
 
मीन राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत अधिक अच्छी नहीं रहेगी, क्योंकि आपके चतुर्थ भाव पर 5 ग्रहों का प्रभाव रहेगा जिससे पारिवारिक सदस्यों में विरोधाभास की स्थिति हो सकती है और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
 
मई से अगस्त तक का समय आपके पारिवारिक जीवन के लिए काफी हद तक अच्छा रहेगा और इस अवधि में आप कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों में अधिकांश लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सकते हैं इसलिए थोड़ा संभलकर रहें और अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखें। बड़प्पन दिखाएं और परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करें।
 
मीन राशिफल 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान
 
मीन राशि 2020 के अनुसार वैवाहिक जीवन में इस साल आपको अनेक प्रकार के अनुभव होंगे जिनमें से कुछ अच्छे होंगे और कुछ में आपको अपनी सूझबूझ और निर्णय लेने की क्षमता का परिचय देना पड़ेगा। 30 मार्च से 30 जून का समय प्रेम जीवन के लिए काफी सुकून देने वाला सिद्ध होगा और इस दौरान आपके रिश्ते में अपनेपन की महक आएगी। आपका पारस्परिक तालमेल और बेहतर होगा और आप दोनों साथ मिलकर अच्छे दांपत्य जीवन को आगे बढ़ाएंगे।
 
जो लोग नि:संतान हैं, उन्हें इस दौरान संतान की प्राप्ति भी हो सकती है जिसके कारण उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। 30 जून से 20 नवंबर के मध्य स्थितियां थोड़ी-सी तनाव को बढ़ाने वाली होंगी और इस दौरान आपको अपनी ओर से पूरा प्रयास करना होगा कि ऐसा कुछ भी न हो जिससे कि आपका दांपत्य जीवन प्रभावित हो।
 
सितंबर का महीना जीवनसाथी के साथ आपके प्रेम को बढ़ाने वाला सिद्ध होगा और आपके दांपत्य जीवन में मधुरता का समावेश होगा। इस साल आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं। अपने ससुराल पक्ष के लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
 
मीन राशिफल 2020 के अनुसार यह साल आपकी संतान के लिए सामान्य रहने की संभावना दिखाई देती है। आपकी किसी संतान का विवाह इस वर्ष हो सकता है जिससे आप प्रसन्न और संतुष्ट दिखेंगे। हालांकि दूसरी ओर आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस वर्ष उनकी सेहत में गिरावट देखी जा सकती है। उनसे एक दोस्त की भांति बात करें ताकि उनके मन में कोई बात घर न कर जाए। वे मानसिक रूप से थोड़े व्याकुल रह सकते हैं इसलिए उन्हें अकेला न छोड़ें और समय-समय पर कहीं घुमाने लेकर जाएं।