gemini 2020 love horoscope: मिथुन राशि 2020 रोमांस के लिए कैसा है नया साल
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत में आपके प्रेम जीवन के लिए अत्यधिक अनुकूल रहने की संभावना दिखाई देती है। इस दौरान आप अपने प्रियतम के साथ अंतरंग पलों का आनंद लेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि मर्यादा का पालन करना आपके हित में रहेगा।
किसी भी प्रकार की अति से बचना आवश्यक है अन्यथा आपको कोई स्वास्थ्य समस्या घेर सकती है इसलिए मर्यादित आचरण करें। इस वर्ष जनवरी से मई के मध्य तक का समय आपके प्रेम जीवन के लिए बेहद अनुकूल रह सकता है।
इस दौरान आप अपने प्रियतम के साथ घूमने-फिरने का आनंद भी लेंगे और मनोरंजन स्थलों की सैर भी कर सकते हैं। आप अपने प्रेम जीवन का पूर्ण आनंद लेंगे और अपने प्रियतम को स्पेशल फील कराएंगे। इससे आपका प्रेम जीवन में मधुरता और बढ़ेगी और एक-दूसरे के प्रति आकर्षण की भी वृद्धि होगी।
अक्टूबर से नवंबर के मध्य थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि इस दौरान पारिवारिक गतिविधियों में उलझे रहने के कारण आप अपने प्रियतम को समय थोड़ा कम दे पाएंगे और उन्हें आपसे शिकायत रहेगी। इसके अतिरिक्त इस दौरान किसी बात को लेकर आप दोनों के मध्य झगड़ा अथवा बहसबाजी भी हो सकती है, जो बढ़कर बुरा रूप ले सकती है और इसका दुष्प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ सकता है।
यदि आप अपने प्रियतम से विवाह करना चाहते हैं तो अगस्त और दिसंबर का महीना आपकी इस मुराद को पूरा कर सकता है। इसलिए यदि आप उनसे इस बारे में बात करना चाहें तो यही वे महीने हैं, जब आप अपने मन की बात उनके सामने रखेंगे तो वे इंकार नहीं कर पाएंगे। एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि इस रिश्ते में उन्हें पूरा सम्मान दें और अपने बराबर का दर्जा भी दें, तभी आपका प्रेम जीवन पूर्ण रूप से विकसित हो पाएगा।
मिथुन राशि 2020 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रह सकता है और यदि आप अपने वाक् कौशल का सही प्रयोग करेंगे तो वास्तव में एक अच्छे प्रेम जीवन का आनंद ले पाएंगे और अपने प्रियतम के दिल में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे।
समय-समय पर अच्छे उपहार देते रहने से आपके रिश्ते में प्यार और अपनेपन की खुशबू महकेगी और उत्तम प्रेम जीवन सुचारु रूप से चलता रहेगा।