सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Virgo love horoscope 2020
Written By

virgo 2020 love horoscope : कन्या राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल

virgo 2020 love horoscope : कन्या राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल - Virgo love horoscope 2020
कन्या राशिफल 2020 के अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पंचम भाव में स्वराशि में शनि का प्रवेश 24 जनवरी को होगा और तब से आपके प्रेम जीवन में गहराई आएगी और आप जीवन मूल्यों को समझते हुए अपने प्यार को काफी महत्व देना प्रारंभ करेंगे।
 

 
हालांकि 11 मई से 29 सितंबर के बीच कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है जिससे बचने के लिए आपको अपने रिश्ते में ईमानदारी बरतनी होगी। आपको अपने प्रियतम को यह महसूस कराना होगा कि वास्तव में यह रिश्ता आपके लिए काफी महत्व रखता है और आपका प्रियतम ही आपके लिए सब कुछ है।
 
 
कन्या राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत और फरवरी का महीना आपके लिए काफी बेहतर सिद्ध होगा और इस दौरान आप अपने प्रेम जीवन का पूर्ण रूप से आनंद लेंगे। इस दौरान आपका साथी आपको हर काम में मदद देगा और आपकी हर बात को सुनेगा जिससे आपके रिश्ते में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

आपके प्रेम जीवन में चली आ रहीं समस्याएं खुद-ब-खुद समाप्त होती जाएंगी और आप अपने प्रियतम के साथ वर्ष के दौरान सुखी पलों का आनंद लेंगे।
 
 
वर्ष के मध्य में आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे के प्रति काफी आकर्षण महसूस करेंगे। मर्यादित आचरण करें ताकि रिश्ते की अहमियत बनी रहे। जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके जीवन में कोई प्यारा साथी दस्तक दे सकता है।

यह वर्ष अपने प्रेम जीवन को गहराई देने का है और एक-दूसरे को अच्छे से समझने का है इसलिए अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने के लिए इस वर्ष का पूरा लाभ लें।