गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Capricorn 2020 horoscope
Written By

Capricorn 2020 love horoscope : मकर राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल

Capricorn 2020 love horoscope : मकर राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल - Capricorn 2020 horoscope
मकर राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा और यदि आप किसी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है।

इसके अतिरिक्त जो लोग अपने प्रियतम से दूर गए हुए थे, अब पुनर्मिलन का समय आ गया है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को स्थान परिवर्तन होने के कारण अपने प्रियतम से दूर जाना पड़ सकता है, लेकिन इस सबके बावजूद आपके प्रेम जीवन में खुशियों की कमी नहीं आएगी।
 
मकर राशि 2020 के अनुसार मकर राशि के जातकों का आत्मिक स्वभाव काफी गहन होता है इसलिए वे जिसे भी प्यार करेंगे, पूरी गहराई तक करेंगे।


इस साल ईश्वर कृपा आपके साथ होगी और जो लोग अभी तक सिंगल हैं उन्हें विवाह की शहनाइयां सुनने का अवसर मिलेगा। 30 मार्च से 30 जून का समय काफी बेहतर रहेगा और फिर 20 नवंबर से लेकर वर्ष के अंत तक आपके विवाह बंधन में बंधने के योग बन जाएंगे। इसलिए यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें प्रपोज कर दें ताकि कहीं देर न हो जाए।
 
 
जो लोग प्रेम संबंधों में पहले से हैं, उनके प्रेम जीवन में आप गहराइयां आएंगी और वे व्यावहारिक रूप से एक-दूसरे के प्रति समर्पित रहकर जीवन में आगे बढ़ने का निश्चय करेंगे। 28 मार्च से 1 अगस्त और 11 दिसंबर से वर्ष के अंत तक का समय आपके प्रेम जीवन का सबसे रोमांटिक समय रहेगा और इस दौरान एक-दूसरे के साथ आप प्यार के सागर में गोते लगाएंगे।

ये भी पढ़ें
sagittarius 2020 love horoscope : धनु राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल