मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Pisces love horoscope 2020
Written By

Pisces 2020 love horoscope : मीन राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल

Pisces 2020 love horoscope : मीन राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल - Pisces love horoscope 2020
मीन राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है और इस कारण आपका प्रेम जीवन गति पकड़ेगा, लेकिन वर्षपर्यंत का समय प्रेम जीवन के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण ही रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत में आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे जिसके कारण अपने प्रियतम को समय कम दे पाएंगे। इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके बीच का सामंजस्य इस समय अंतराल की वजह से बिगड़ने न पाए।

 
वर्ष की शुरुआत में 24 जनवरी को शनिदेव आपके 11वें भाव में आकर पंचम भाव को दृष्टि देंगे और तभी से आपके प्रेम जीवन के लिए चुनौतीपूर्ण समय प्रारंभ हो जाएगा।

एक तरफ से इस वर्ष आपके प्रेम जीवन की कठिन परीक्षा होगी और यदि आप अपने रिश्ते में सच्चे हैं और आपका प्यार पवित्र है तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। इसके विपरीत स्थिति होने पर आपके रिश्ते में तनाव और टकराव की स्थिति आएगी और यदि आपके संबंधों पर इसका असर पड़ता है तो रिश्ते में दरार भी संभव है।

 
मीन राशि 2020 के अनुसार विशेष रूप से 14 मई से 13 सितंबर तक का समय प्रेम जीवन की कठिन परीक्षा लेगा और इस दौरान बहुत ही संभलकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। फरवरी से मार्च तक का समय कुछ हद तक अच्छा रहेगा। इस दौरान आपके जीवन में किसी नए व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। आपको अपने काम के बीच से समय निकालकर अपने प्रेम जीवन को भी समय देना होगा तभी यह सुचारु रूप से चलेगा।