गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. love Aquarius 2020
Written By

Aquarius 2020 love horoscope : कुंभ राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल

Aquarius 2020 love horoscope : कुंभ राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल - love Aquarius 2020
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है इसलिए यदि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने प्रियतम को खुश रखें। वर्ष की शुरुआत में 5 गुरुओं का सहयोग एकादश भाव में होने से आपके प्रेम जीवन पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
 
विभिन्न प्रकार की बातें और आपके कुछ निकटवर्ती मित्रों के कारण आपके रिश्ते में टकराव बढ़ सकता है, लिहाजा अपनी और अपने प्रियतम के बीच में किसी तीसरे व्यक्ति को न आने दें। ऐसी संभावना है कि इस वर्ष आपका एक से अधिक लोगों में रुझान बढ़ सकता है और आपके एक से अधिक लोगों से प्रेम संबंध रह सकते हैं।


बेहतर यही होगा कि ऐसी स्थिति में न पड़ें और स्वयं पर नियंत्रण रखते हुए अपने किसी विशेष प्रिय के साथ ही रिश्ता बनाए रखें।
 
 
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार फरवरी से मार्च के बीच की अवधि काफी अच्छी रहेगी और आप में से कुछ सिंगल लोगों के विवाह की संभावना बढ़ जाएगी। इसके बाद मार्च से जून का समय कुछ प्रतिकूल रहेगा जिसमें आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। 30 जून से 20 नवंबर का समय आपके प्रेम जीवन के लिए वरदान सिद्ध होगा और इस दौरान आपका प्रेम जीवन खिलेगा।
 
आपके प्रेम जीवन में निखार आएगा और गहराई भी आएगी। इस दौरान आप अपने प्रेम जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं। आप दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने-फिरने की योजना भी बना सकते हैं और अच्छा समय साथ बिता सकते हैं। 20 नवंबर के बाद स्थितियां थोड़ी बिगड़ सकती हैं इसलिए संयम से काम लेना ही बेहतर होगा।