शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. VVS Laxman to coach Indian cricket team during Asian Games
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (16:35 IST)

एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण

VVS Laxman
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच नियुक्त किये गये है जबकि ऋषिकेश कानितकर को महिला क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

एशियाई खेलों के लिये भारतीय क्रिकेट टीमों के सपोर्ट स्टाफ़ की घोषणा सोमवार को की गई। भारत की पुरूष और महिला दोनों टीमें सीधे क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय पुरूष टीम का पहला मुक़ाबला तीन अक्तूबर को होगा, वहीं सेमीफ़ाइनल में पहुंचने पर पांच अक्तूबर को भारत का मैच होगा। पुरूष टीम का फ़ाइनल सात अक्तूबर को होगा।

महिला टीम 21 सितंबर को क्वार्टर फ़ाइनल और 23 सितंबर को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला खेलेगी। महिला फ़ाइनल 25 सितंबर को होगा। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख लक्ष्मण भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार प्रमुख कोच बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के साथ आयरलैंड का दौरा किया था। उनके साथ साईराज बहुतुले गेंदबाज़ी कोच और मुनीष बाली फ़ील्डिंग कोच होंगे। महिला टीम के लिए राजीब दत्ता गेंदबाज़ी कोच और शुभदीप घोष फ़ील्डिंग कोच होंगे।

कानितकर इससे पहले भी महिला टीम के प्रमुख कोच रह चुके हैं। वह इस साल हुए टी20 विश्व कप के दौरान टीम के कोच थे। महिला टीम दिसंबर 2022 से ही एक स्थायी कोच के अभाव में है और अभी भी नियुक्ति होना बाक़ी है।ऋतुराज गायकवाड़ पुरूष टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के प्रतिबंध के कारण हरमनप्रीत कौर भारत के फ़ाइनल में ही पहुंचने पर खेल पाएंगी। ऐसे में स्मृति मांधना शुरुआती मैचों में टीम की कप्तान होंगी।(एजेंसी)