रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Srilanka defeats India by six wickets to cement berth in the finals
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (23:52 IST)

श्रीलंका ने भारत को 6 विकेटों से हराकर किया एशिया कप के फाइनल में प्रवेश

श्रीलंका ने भारत को 6 विकेटों से हराकर किया एशिया कप के फाइनल में प्रवेश - Srilanka defeats India by six wickets to cement berth in the finals
एक आसान जीत को मुश्किल बनाकर श्रीलंका टीम ने भारत को 6 विकेटों से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करने वाली श्रीलंका पहली टीम बन गई है। वही भारत अब इस बहु राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो गया है।

श्रीलंका ने पथुम निसंका (52) और कुसल मेंडिस (57) के अर्द्धशतकों के बाद दसुन शनाका (33 नाबाद) भनुका राजपक्षे (25 नाबाद) की बहुमूल्य पारियों की बदौलत भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में मंगलवार को छह विकेट से मात दी।

भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में सात रनों की दरकार थी। अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रयास करते हुए पहली चार गेंदों पर सिर्फ पांच रन दिये, लेकिन पांचवीं गेंद पर ओवरथ्रो के कारण श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दो रन भागकर जीत हासिल की।

सुपर-4 के अपने पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद भारत अब एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों पर निर्भर है।
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़कर 72 रन बनाये। रोहित ने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े, हालांकि इसके अलावा भारत की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।

केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए सात गेंदों पर छह रन बनाये। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और दिलशन मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गये।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये। टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में सात गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 173/8 रन के स्कोर तक पहुंचाया।श्रीलंका की ओर दिलशन मदुशंका ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि चमिका करुणारत्ने ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। शनाका ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलायी और निसंका-मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 67 गेंदों पर 93 रन जोड़े। निसंका ने 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 52 रन बनाये जबकि मेंडिस ने 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 57 रन की पारी खेली।

चरित असलंका (शून्य) और दनुष्का गुनतिलक (01) का विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत की कुछ उम्मीदें जगीं, लेकिन भानुका राजपक्षे ने कप्तान दसुन शनाका के साथ मिलकर श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचाया।राजपक्षे ने 17 गेंदों पर दो छक्के लगाते हुए 25 रन बनाये, जबकि शनाका ने 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 33 रन जोड़े।
श्रीलंका को जब आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे तब कप्तान रोहित ने भुवनेश्वर कुमार को गेंद सौंपी, हालांकि यह फैसला भारत के हित में नहीं रहा और श्रीलंका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में भरसक प्रयास के बावजूद सात रन नहीं बचा सके और श्रीलंका ने एक गेंद रहते ही 174 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट तीन विकेट झटके, हालांकि यह भारत को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं रहा। इसके अलावा एकलौता विकेट अश्विन ने लिया जबकि अन्य गेंदबाजों की विकेट की पंक्ति खाली रही।

भारत को एशिया कप के पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने मात दी थी। लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय टीम प्रत्यक्ष रूप से एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा चुकी है और अब उसकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथ में है।
ये भी पढ़ें
भारत को एशिया कप के फाइनल में अब सिर्फ पाकिस्तान की लगातार हार ही पहुंचा सकती है