भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़कर 72 रन बनाये। रोहित ने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े, हालांकि इसके अलावा भारत की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।: Our heart rate throughout the Powerplay!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 6, 2022
Keep watching #INDvSL at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports/Star Gold/Disney+Hotstar#BelieveInBlue #TeamIndia pic.twitter.com/17ECTqcxIh
इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये। टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में सात गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 173/8 रन के स्कोर तक पहुंचाया।श्रीलंका की ओर दिलशन मदुशंका ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि चमिका करुणारत्ने ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। शनाका ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये।Another close match in Dubai and it is Sri Lanka who win by 6 wickets.
— BCCI (@BCCI) September 6, 2022
Scorecard - https://t.co/JFtIjXSBXC #INDvSL #AsiaCup2022 pic.twitter.com/zxOAo5yktG
श्रीलंका को जब आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे तब कप्तान रोहित ने भुवनेश्वर कुमार को गेंद सौंपी, हालांकि यह फैसला भारत के हित में नहीं रहा और श्रीलंका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में भरसक प्रयास के बावजूद सात रन नहीं बचा सके और श्रीलंका ने एक गेंद रहते ही 174 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।Another close match in Dubai and it is Sri Lanka who win by 6 wickets.
— BCCI (@BCCI) September 6, 2022
Scorecard - https://t.co/JFtIjXSBXC #INDvSL #AsiaCup2022 pic.twitter.com/zxOAo5yktG