• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

संयम की कमी द.अफ्रीका को ले डूबी-कोच

द अफ्रीका कोच वान जिल विश्वकप वर्ल्ड कप 2011
दक्षिण अफ्रीका के कोच कोरी वान जिल ने कहा है कि संयम की कमी उनकी टीम को क्रिकेट विश्वकप में भारी पड़ी और उसे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलकर टूर्नामेंट से रुखसत होना पड़ा।

जिल ने टीम के स्वदेश लौटने पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा 'विश्वकप जीतने के लिए आपको संयम की जरूरत होती है लेकिन हमारी टीम में उसका नितांत अभाव है। हमारी क्षमताओं पर किसी को शक नहीं है लेकिन हमें दबाव में बिखरने की अपनी पुरानी फितरत छोड़नी होगी। विश्वकप में टीम की हार के साथ ही जिल का कार्यवाहक कोच के रूप में कार्यकाल पूरा हो गया है।'

खिताब की प्रबल दावेदार माने जा रहे दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ढाका में खेले गए क्वार्टर फाइनल में 222 रन के मामूली लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई और उसे 49 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका का बड़े मैचों में दबाव में बिखर जाने का इतिहास रहा है। इस बार भी टीम इस गतिरोध को नहीं तोड़ पाई और उसे 'चोकर्स' के अनचाहे ठप्पे को ढोना पड़ रहा है। देश के अखबार टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर टिप्पणियों से भरे पड़े हैं। (वार्ता)